मुख्य सिपाही रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार, पहले भी ले चुका था 4 हजार
बाबूशाही ब्यूरो
गुरुग्राम/चंडीगढ़, 23 जून।
गुरुग्राम में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने रिश्वतखोरी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए आनंद गार्डन पुलिस चौकी, थाना राजेन्द्रा पार्क में तैनात मुख्य सिपाही नरेन्द्र को 10,000 रुपये की नकद रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी दिनांक 22 जून 2025 को शिकायतकर्ता की शिकायत पर की गई।
शिकायतकर्ता ने ACB को दी शिकायत में बताया कि उसके खिलाफ किसी व्यक्ति ने मारपीट संबंधी शिकायत दी थी, जिसकी जांच मुख्य सिपाही नरेन्द्र कर रहा था। जांच को रफा-दफा करने और समझौता कराने की एवज में आरोपी सिपाही ने शिकायतकर्ता से 10,000 रुपये की मांग की थी। इसके अलावा, वह पहले ही 4,000 रुपये की रिश्वत ले चुका था।
ACB ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए आरोपी सिपाही को 10,000 रुपये लेते हुए आनंद गार्डन पुलिस चौकी परिसर में ही रंगे हाथों दबोच लिया। साथ ही पहले ली गई 4,000 रुपये की राशि भी आरोपी के पास से बरामद कर ली गई।
इस संबंध में ACB गुरुग्राम थाने में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की धारा 7 के तहत मुकदमा संख्या 20, दिनांक 22.06.2025 दर्ज किया गया है।
ACB की इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। मामले की जांच जारी है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →