रेवाड़ी: घर में घुसकर व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, पुरानी रंजिश बनी वजह; 5 आरोपी गिरफ्तार
बाबूशाही ब्यूरो
रेवाड़ी, 9 जून 2025: हरियाणा के रेवाड़ी जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। गांव भाकली में रविवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना में घर में घुसकर एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान बिरेंद्र के रूप में हुई है, जो सर्विस स्टेशन चलाता था और सेना में तैनात बेटे को स्टेशन छोड़कर लौट रहा था।
गांव में मचा हड़कंप
जानकारी के मुताबिक, रविवार रात करीब 12 बजे बिरेंद्र अपने बेटे को कोसली रेलवे स्टेशन छोड़कर बाइक से लौट रहा था। तभी गांव के श्मशान घाट के पास छह युवकों ने उसे घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी। जान बचाकर बिरेंद्र करीब 500 मीटर तक दौड़कर अपने घर पहुंचा, लेकिन आरोपियों में से एक युवक ने उसके घर में घुसकर गोली मार दी। गोली लगते ही बिरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई।
पुरानी रंजिश बनी हत्या की वजह
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि करीब दो माह पहले एक शादी समारोह और फिर कुआं पूजन कार्यक्रम के दौरान बिरेंद्र का आरोपियों से झगड़ा हुआ था, जिस पर केस भी दर्ज है। इसी रंजिश के चलते यह हत्या की गई है।
पुलिस ने 5 आरोपी दबोचे
घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी कोसली, थाना प्रभारी और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची। मृतक की पत्नी आशा की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी कश्मीर सिंह ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और उन्हें कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।
गांव में तनाव का माहौल
घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस ने एहतियातन गांव में अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था तैनात कर दी है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →