CM मान के जापान दौरे का आज तीसरा दिन, जानें पूरा Schedule
Babushahi Bureau
टोक्यो/ओसाका, 3 दिसंबर, 2025 : पंजाब में औद्योगिक क्रांति लाने के उद्देश्य से जापान दौरे पर गए मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) का मिशन आज तीसरे दिन भी जारी है। इसी कड़ी में आज (वीरवार) सीएम मान टोकाई सिटी (Tokai City) और ओसाका (Osaka) में कई दिग्गज कंपनियों के प्रमुखों के साथ उच्च-स्तरीय बैठकें (High-Level Meetings) करेंगे, ताकि पंजाब में बड़े प्रोजेक्ट्स लाए जा सकें।
स्टील और मैन्युफैक्चरिंग दिग्गजों से चर्चा
अपने आज के व्यस्त कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री टोकाई सिटी में करेंगे। वहां वह आइची स्टील्स (Aichi Steels) के चेयरमैन मिस्टर फुजिओका ताकाहिरो (Mr. Fujioka Takahiro) और हागने कंपनी (Hagane Company) के प्रेसिडेंट मिस्टर इतो तोशियो (Mr. Ito Toshio) के साथ महत्वपूर्ण बैठक करेंगे।
इस मुलाकात का मकसद स्टील और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में पंजाब के लिए नई संभावनाएं तलाशना है।
बुलेट ट्रेन का सफर और ओसाका दौरा
टोक्यो (Tokyo) में अपनी बैठकें समाप्त करने के बाद, सीएम मान विश्व प्रसिद्ध बुलेट ट्रेन (Bullet Train) के जरिए ओसाका का सफर तय करेंगे। ओसाका पहुंचकर वह यानमार होल्डिंग्स कंपनी लिमिटेड (Yanmar Holdings Co. Ltd.) के ग्लोबल सीईओ (Global CEO) और शीर्ष प्रबंधन के साथ इंडस्ट्री विजिट करेंगे और कृषि व औद्योगिक मशीनरी क्षेत्र में सहयोग पर चर्चा करेंगे।
शाम को होगी कूटनीतिक मुलाकात
दिन भर की बिजनेस मीटिंग्स के बाद, शाम को मुख्यमंत्री ओसाका में भारत के महावाणिज्य दूत (Consul General of India) से मुलाकात करेंगे। इस दौरे से पंजाब सरकार को उम्मीद है कि जापानी तकनीक और निवेश से राज्य के औद्योगिक विकास को एक नई दिशा मिलेगी।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →