Sukhbir Badal ने शेयर किया Audio Clip! दावा - SSP पटियाला ने चुनावों में 'धक्केशाही' के दिए निर्देश
Babushahi Bureau
चंडीगढ़/पटियाला, 4 दिसंबर, 2025 : शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) ने गुरुवार यानि कि आज सुबह एक ऑडियो क्लिप ट्वीट की है। उन्होंने दावा किया है कि यह आवाज पटियाला (Patiala) के एसएसपी वरुण शर्मा (SSP Varun Sharma) की है, जो पुलिस को चुनावों में 'धक्केशाही' करने के निर्देश दे रहे हैं।
बादल का आरोप है कि एसएसपी पुलिस को यह समझा रहे हैं कि जिला परिषद (Zila Parishad) और ब्लॉक समिति (Block Samiti) के चुनावों को कैसे बाधित करना है और धक्का कैसे करना है।
पढ़े और सुनें
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →