HP Assembly Session: CM सुक्खू बोले- तीन साल में कुल 21 हजार कर्मियों ने सेवानिवृत्त होने पर OPS को चुना
बाबूशाही ब्यूरो
धर्मशाला, 04 दिसंबर 2025 :
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने विधानसभा सदन में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के सवाल का जवाब दिया। सीएम ने कहा कि पहली कैबिनेट में 1.36 लाख कर्मियों को हमारी सरकार ने ओपीएस दी। इसका वित्तीय असर सबसे पहले यह पड़ा कि केंद्र सरकार ने हिमाचल की 1,600 करोड़ की अतिरिक्त उधार सीमा बंद कर दी। सीएम ने कहा कि 5,356 कर्मचारियों को अभी ओपीएस दे रहे हैं।
जैसे-जैसे कर्मचारी सेवानिवृत्त होते जाएंगे, सरकारी खजाने पर बोझ बढ़ता जाएगा। कहा कि हमने कर्मचारियों को ओपीएस राजनीतिक लाभ के लिए नहीं दी, उनकी सामाजिक सुरक्षा के मद्देनजर पहली कैबिनेट में पुरानी पेंशन लागू करने का फैसला लिया। कहा कि तीन साल में कुल 21 हजार कर्मचारियों ने सेवानिवृत्त होने पर एनपीएस की जगह ओपीएस को चुना है।
सीएम ने कहा कि लंदन में बेटी के दाखिले के लिए अपने खर्च पर गए। चाय व खाना खाने का बिल भी ऑनलाइन अपने खाते से चुकाया। सदन में यह सवाल भाजपा विधायक विपिन सिंह परमार ने पूछा था। परमार के अनुपस्थित होने पर मुख्यमंत्री ने प्रश्नकाल के बाद इसका जवाब दिया। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →