Tarn Taran में Punjab Police और नशा तस्करों के बीच हुई मुठभेड़, हथियारों समेत तस्कर गिरफ्तार
Ravi Jakhu
तरनतारन, 4 दिसंबर, 2025 : पंजाब के तरनतारन (Tarn Taran) जिले में पुलिस को नशा तस्करों के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी मिली है। बता दे कि यहां वैरोवाल इलाके में पुलिस और तस्करों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हो गई। दरअसल नाकेबंदी के दौरान भागने की कोशिश कर रहे बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इस दौरान जवाबी कारवाई करते हुए पुलिस द्वारा भी फायरिंग की गई, जिसमें पुलिस की गोली से एक तस्कर घायल हो गया और उसे हथियारों के जखीरे के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है।
नाका तोड़कर भाग रही थी बिना नंबर की गाड़ी
घटना उस वक्त हुई जब पुलिस टीम इलाके में गश्त और नाकेबंदी कर रही थी। तभी वहां से बिना नंबर प्लेट वाली एक एक्स-यूवी (XUV) गाड़ी गुजरी। पुलिस ने जब संदिग्ध गाड़ी को रुकने का इशारा किया, तो कार सवारों ने गाड़ी रोकने के बजाय उसकी रफ्तार बढ़ा दी और वहां से भागने लगे। पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए तुरंत उनका पीछा करना शुरू कर दिया।
खुद को घिरता देख तस्करों ने पुलिस पार्टी पर सीधी फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें ब्यास निवासी आरोपी रमन कुमार (Raman Kumar) को गोली लग गई। घायल अवस्था में पुलिस ने उसे मौके पर ही दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से दो विदेशी पिस्तौल (Foreign Pistols) बरामद हुई हैं।
हवाला और हथियार तस्करी से जुड़े तार
पुलिस की शुरुआती जांच में आरोपी के तार बेहद खतरनाक नेटवर्क से जुड़े मिले हैं। जांच में सामने आया है कि रमन कुमार केवल नशा तस्करी ही नहीं, बल्कि हथियार तस्करी (Arms Smuggling) और हवाला नेटवर्क (Hawala Network) में भी सक्रिय रूप से शामिल था। पुलिस अब उसके साथियों और इस सिंडिकेट के अन्य लोगों का पता लगाने में जुट गई है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →