PM मोदी आज रात 8 बजे देश को करेंगे संबोधित
भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे। यह संबोधन खास तौर पर इसलिए अहम है क्योंकि यह ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार होगा जब प्रधानमंत्री इस मुद्दे पर जनता से सीधे रूबरू होंगे।
22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ Operation Sindoor चला कर सख्त रुख अपनाया है। प्रधानमंत्री मोदी तब से लगातार इस ऑपरेशन की हर बारीकी पर नजर रखे हुए हैं। उन्होंने सेना प्रमुख, सीडीएस, NSA अजित डोभाल और विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के साथ लगातार बैठकें की हैं।
अब जब सीमा पर स्थिति बेहद तनावपूर्ण है, ऐसे में उनका यह संबोधन बेहद अहम माना जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी अपने संबोधन में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता, पाकिस्तान की हरकतों पर भारत की नीति और आगे की रणनीति को लेकर कुछ बड़े संकेत दे सकते हैं। साथ ही वह देश की जनता से एकजुट रहने और सेना के साथ खड़े होने की अपील भी कर सकते हैं।
MA
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →