Patiala Police Viral Audio : मामला पहुंचा High Court! आज दोपहर को होगी सुनवाई
Babushahi Bureau
चंडीगढ़, 4 दिसंबर, 2025 : पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस आज (गुरुवार) दोपहर 1:00 बजे पटियाला पुलिस (Patiala Police) के कथित वायरल ऑडियो क्लिप मामले की सुनवाई करेंगे। शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता डॉ. दलजीत सिंह चीमा (Dr. Daljit Singh Cheema) ने इस बात का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि अकाली दल ने आज सुबह ही चीफ जस्टिस के समक्ष इस गंभीर मामले को उठाया था, जिसके बाद अदालत ने आज दोपहर 1 बजे सुनवाई करने पर सहमति दे दी है।
क्या है वायरल ऑडियो का मामला?
यह सुनवाई उस विवादित ऑडियो क्लिप को लेकर होनी है, जिसे आज सुबह सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) ने जारी किया था। बादल ने दावा किया था कि यह आवाज पटियाला के एसएसपी (SSP) की है जो चुनावों में गड़बड़ी करने के निर्देश दे रहे हैं।
हालांकि, पटियाला पुलिस ने इस वीडियो को एआई-जनरेटेड (AI Generated) और फेक (Fake) बताते हुए खारिज कर दिया है। अब हाई कोर्ट इस मामले की सच्चाई पर गौर करेगा।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →