Suspended DIG भुल्लर के खिलाफ CBI ने दाखिल की 300 पन्नों की चार्जशीट
Babushahi Bureau
चंडीगढ़, 4 दिसंबर, 2025 : रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे पंजाब पुलिस के सस्पेंडेड डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर (Harcharan Singh Bhullar) की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई (CBI) ने बुधवार को इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए भुल्लर के खिलाफ 300 पन्नों की चार्जशीट दाखिल कर दी है।
सीबीआई ने यह कार्रवाई गिरफ्तारी के महज 48 दिनों के भीतर की है, जबकि पहले चर्चा थी कि चार्जशीट 15 दिसंबर को पेश की जाएगी। इस चार्जशीट में बिचौलिए कृष्नु शारदा (Krishnu Sharda) को भी आरोपी बनाया गया है, जिसे करप्शन एक्ट (Corruption Act) की धाराओं के तहत तैयार किया गया है।
5 लाख की रिश्वत और 7.5 करोड़ की रिकवरी
मामले की शुरुआत 16 अक्टूबर को हुई थी, जब सीबीआई ने मोहाली (Mohali) स्थित कार्यालय से पहले दलाल कृष्नु शारदा और फिर डीआईजी भुल्लर को गिरफ्तार किया था। उन पर 5 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप था।
गिरफ्तारी के बाद जब उनके घर पर छापेमारी की गई, तो जांच एजेंसी को वहां से 7 करोड़ 50 लाख रुपये नकद, महंगी घड़ियां, शराब और कई गाड़ियों की चाबियां बरामद हुई थीं।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →