Himachal News : ADG सतवंत अटवाल को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी, Deputation पर जाने की अर्जी के बावजूद राज्य सरकार चाहती है सेवाएं बरकरार रखना
शिमला, 02 मई, 2025 :
वरिष्ठ IPS अधिकारी और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) सतवंत अटवाल को राज्य सरकार अहम जिम्मेदारी सौंप सकती है। हालांकि अटवाल ने केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर जाने के लिए आवेदन किया है, लेकिन सरकार उन्हें हिमाचल में ही बनाए रखने के पक्ष में है।
वर्तमान में अटवाल होमगार्ड्स की एडीजीपी के पद पर कार्यरत हैं। इससे पहले उन्होंने केंद्र में तैनाती की इच्छा जताई थी, जिस पर राज्य सरकार ने उन्हें अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) भी जारी कर दिया था। बावजूद इसके, गृह मंत्रालय की ओर से अभी तक प्रतिनियुक्ति के आदेश जारी नहीं हुए हैं।
अटवाल हिमाचल प्रदेश में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुकी हैं। विजिलेंस में एडीजीपी रहने के बाद उन्हें हाल ही में अतिरिक्त महानिदेशक-सह-कमांडेंट जनरल, होमगार्ड्स, नागरिक सुरक्षा और अग्निशमन सेवाएं नियुक्त किया गया। इसके साथ ही वह एडीजी सीआईडी का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल चुकी हैं। पूर्व डीजीपी संजय कुंडू के छुट्टी पर जाने के दौरान उन्हें डीजीपी का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया था।
डीजीपी अतुल वर्मा 31 मई को होंगे सेवानिवृत्त, उत्तराधिकारी को लेकर कयास तेज
राज्य के पुलिस महानिदेशक डॉ. अतुल वर्मा 31 मई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। ऐसे में नए डीजीपी को लेकर विभाग और सरकार के बीच चर्चाएं तेज हो गई हैं। डॉ. वर्मा को 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी के रूप में संजय कुंडू के सेवानिवृत्त होने के बाद डीजीपी नियुक्त किया गया था।
राज्य में वरिष्ठतम आईपीएस अधिकारी एसआर ओझा (डीजीपी, जेल) भी इसी माह सेवानिवृत्त हो रहे हैं। वहीं, डॉ. वर्मा ने सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश का हवाला दिया है जिसमें पुलिस महानिदेशक को न्यूनतम दो साल का कार्यकाल सुनिश्चित करने की बात कही गई है। ऐसे में सरकार के पास कई विकल्प खुले हैं और जल्द ही इस पर अंतिम निर्णय लिया जा सकता है। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →