मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बजट घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक ली, समयबद्ध क्रियान्वयन के दिए निर्देश
स्वास्थ्य, जल संरक्षण, सौर ऊर्जा और महिला सशक्तिकरण को बताया सरकार की प्राथमिकता
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 1 मई – हरियाणा के मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुवार को आयोजित उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में वर्ष 2025-26 के बजट अभिभाषण में की गई घोषणाओं की विभागवार प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि घोषणाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए ताकि योजनाओं का लाभ शीघ्र जनता तक पहुँच सके।
मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य क्षेत्र को प्राथमिकता देते हुए सभी जिला अस्पतालों में सीटी स्कैन, एमआरआई, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड जैसी डायग्नोस्टिक सुविधाएं विस्तार करने और कम से कम एक अस्पताल को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने CHC स्तर पर विशेषज्ञ डॉक्टरों की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा।
उन्होंने जल संरक्षण के लिए गांवों में नए तालाब निर्माण, मौजूदा तालाबों के जीर्णोद्धार और रिचार्ज-वैल की स्थापना पर बल दिया। श्री सैनी ने कहा कि ये प्रयास हरियाणा में गिरते भूजल स्तर को संतुलित करने में मदद करेंगे।
बजट घोषणाओं की समीक्षा में मुख्यमंत्री ने 950 ई-लाइब्रेरी के निर्माण, गांवों में डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण व्यवस्था, स्लम एरिया के समग्र विकास और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए स्वयं सहायता समूहों को छात्रावासों की कैंटीन संचालन में प्राथमिकता देने की बात कही।
सौर ऊर्जा को लेकर उन्होंने "प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना" की प्रगति की समीक्षा करते हुए जल्द किसी गांव का दौरा कर ग्राउंड रिपोर्ट लेने की बात कही। बताया गया कि "म्हारा गांव-जगमग गांव" योजना के तहत अब तक 90% गांवों में 24 घंटे बिजली पहुंच चुकी है।
बैठक में मुख्यमंत्री ने लीची, स्ट्रॉबेरी व खजूर पर आधारित तीन उत्कृष्टता केंद्रों में एफपीओ सदस्यों को प्रशिक्षण देने, गुरुग्राम में वातानुकूलित फूल मंडी की स्थापना और किशोरी शक्ति योजना को राज्यभर में लागू करने के निर्देश भी दिए।
बैठक में मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव अरुण कुमार गुप्ता, अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. साकेत कुमार, उप प्रधान सचिव यशपाल सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →