सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री श्रुति चौधरी ने जल वितरण पर पंजाब सरकार से जताई कड़ी नाराजगी
दिल्ली में AAP की सरकार थी तब तक पंजाब की ओर से ऐसा कुछ नहीं किया गया- श्रुति चौधरी
आम लोगों को परेशान करके तमाशा ना करें भगवंत मान सरकार- श्रुति चौधरी
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 1 मई- हरियाणा की सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री श्रुति चौधरी ने हरियाणा-पंजाब के पानी के मुद्दे को लेकर पंजाब सरकार से कड़ी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि दिल्ली में जब आम आदमी पार्टी की सरकार थी तब तक पंजाब सरकार की ओर से पानी नहीं रोका गया अब जब दिल्ली आम आदमी पार्टी के पास नहीं है तब ऐसा तमाशा कर रहे हैं।
मंत्री श्रुति चौधरी ने बीबीएमबी की बैठक में पंजाब सरकार की ओर से किए गए अनुचित व्यवहार की भी निंदा की। उन्होंने कहा कि हरियाणा को उसके हक का पानी मिलना चाहिए क्योंकि हर साल जैसी व्यवस्था ही अब भी वैसी ही है तो फिर पंजाब सरकार की ओर से ऐसा ड्रामा क्यों किया जा रहा है। भगवंत मान सरकार को समझना चाहिए कि वे आम लोगों को परेशान ना करें।
श्रुति चौधरी ने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल ने जल में जहर मिलाने की बात कही थी उसी राह पर चलते हुए भगवंत मान ने अपने पद की गरिमा ना रखते हुए पानी रोकने का काम किया गया। यह पानी पूरी तरह से बीबीएमबी का है यही पानी हरियाणा से दिल्ली और राजस्थान भी जाता है फिर वापिस पंजाब भी आता है। दिल्ली की सरकार नहीं रही तो यह तमाशा इनकी ओर से किया गया है। यह मामला कुछ दिनों का था पर लोगों को परेशान करना भगवंत मान सरकार की मंशा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →