रिश्वतखोरी के मामले में फरार आरोपी शम्मी गुप्ता गिरफ्तार
पटवारी रीना देवी के साथ ₹40,000 की रिश्वत माँगने का था आरोप, कोर्ट के आदेश पर जेल भेजा
बाबूशाही ब्यूरो
पंचकूला/चंडीगढ़, 2 मई 2025 –
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) अम्बाला ने भ्रष्टाचार के एक महत्वपूर्ण मामले में फरार चल रहे आरोपी शम्मी गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है। शम्मी गुप्ता, निवासी वार्ड नंबर 10, लक्ष्मी नगर, अम्बाला (एक प्राइवेट व्यक्ति) को आज 2 मई को गुरुद्वारा चौक, सेक्टर-10, अम्बाला शहर के निकट से गिरफ्तार किया गया। उसे माननीय न्यायालय के आदेशानुसार जिला जेल अम्बाला भेज दिया गया है।
इससे पहले इसी मामले में हल्का पटवारी, मानकपुर, अम्बाला – रीना देवी को 5 मार्च 2025 को रंगे हाथों ₹40,000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया था। शिकायतकर्ता साहब सिंह, निवासी गाँव मानकपुर ने ACB को दी अपनी शिकायत में बताया था कि उसकी जमीन के इंतकाल दर्ज करने के लिए पटवारी रीना देवी और उसका सहयोगी शम्मी गुप्ता उससे रिश्वत की माँग कर रहे थे।
इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए ACB ने रीना देवी को पटवार भवन, अम्बाला में रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था और उसके खिलाफ पीसी एक्ट 1988 की धारा 7, 7ए, 13(1)(बी) सहपठित 13(2) व BNS 2023 की धारा 61(2) के तहत अभियोग संख्या 8 दिनांक 5.3.2025 दर्ज की थी।
घटना के समय आरोपी शम्मी गुप्ता मौके से फरार हो गया था, जिसे अब गिरफ्तार कर लिया गया है। यह गिरफ्तारी ACB द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →