पानी पर राजनीति दुर्भाग्यपूर्ण, पंजाब सरकार विवेक से काम ले – नायब सिंह सैनी
हरियाणा के मुख्यमंत्री ने आप पर लगाया लोगों को गुमराह करने का आरोप, कहा- पानी पर नहीं होनी चाहिए राजनीति
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 1 मई – हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंजाब में जल वितरण को लेकर आम आदमी पार्टी की सरकार और मुख्यमंत्री भगवंत मान पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पानी जीवन का विषय है, इस पर राजनीति करना दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है। उन्होंने कहा कि पंजाब को गुरुओं की शिक्षाओं से प्रेरणा लेनी चाहिए और मानवता के आधार पर हरियाणा का पीने का पानी नहीं रोकना चाहिए।
पंचकूला में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री सैनी ने कहा, “आप पार्टी को दिल्ली की हार बर्दाश्त नहीं हो रही, अब वे पंजाब में राजनीतिक अस्तित्व बचाने के लिए जल संकट पर घटिया राजनीति कर रहे हैं।” उन्होंने पंजाब को हरियाणा का बड़ा भाई बताते हुए कहा कि दोनों प्रांतों के बीच आपसी प्रेम और सम्मान की परंपरा रही है, जिसे आम आदमी पार्टी जैसे दल तोड़ने पर तुले हैं।
मुख्यमंत्री ने भगवंत मान को चेताते हुए कहा, “कभी किसानों पर लाठियां बरसाईं, अब जनता को पानी से वंचित कर रहे हैं। यह न केवल संवेदनहीनता है, बल्कि पंजाब के गौरव के भी खिलाफ है।” उन्होंने यह भी कहा कि पानी को लेकर अब तक कभी विवाद नहीं हुआ, लेकिन चुनावी स्वार्थ के चलते अब यह मुद्दा बनाया जा रहा है।
नायब सिंह सैनी ने आंकड़ों के हवाले से बताया कि अप्रैल से जून के बीच 9000 क्यूसेक पानी हर साल बांटा जाता है, जिसमें दिल्ली, राजस्थान और पंजाब को भी हिस्सा मिलता है, और हरियाणा अपनी जरूरत इसी में से पूरी करता है। उन्होंने कहा कि इस पानी को रोकने का कोई तर्क नहीं है, खासकर जब यह पीने का पानी है।
मुख्यमंत्री ने अपील की कि “मैं और भगवंत मान दोनों साधारण परिवारों से हैं, हमने पानी की अहमियत अपनी माताओं से सीखी है। इसलिए आग्रह करता हूं कि वह विवेक से काम लें और अरविंद केजरीवाल जैसे नेताओं की उकसावे वाली राजनीति से दूर रहें।”
उन्होंने दोहराया कि हरियाणा और पंजाब के बीच भाईचारा बना रहना चाहिए और आम आदमी पार्टी को इसे नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →