IPL 2025: Punjab Kings और लखनऊ सुपर जायंटस की टीमें Dharamshala पहुंची, आज करेंगी Practice
बाबूशाही ब्यूरो
धर्मशाला, 02 मई, 2025 :
आइपीएल मैचों के लिए पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंटस की टीमें वीरवार को विशेष विमानों से कांगड़ा पहुंच गई हैं। पंजाब किंग्स की टीम कप्तान श्रेयस अय्यर और कोच रिकी पोंटिंग के नेतृत्व में शाम सवा चार बजे गगल हवाई अड्डे पर उतरी।
कड़ी सुरक्षा के बीच टीम सीधे कंडी स्थित होटल रेडिसन ब्लू के लिए रवाना हो गई। पंजाब किंग्स की टीम धर्मशाला में आईपीएल के तीन मुकाबले खेलेगी। इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम धर्मशाला पहुंची। टीम के कप्तान सहित कई खिलाड़ी पहले ही धर्मशाला पहुंच गए हैं। शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, आवेश खान और आकाश दीप सहित टीम के 16 खिलाड़ी पहुंचे।
गगल हवाई पर खिलाड़ी की सुरक्षा के लिए कड़े प्रबंध किए गए थे। किसी भी क्रिकेट प्रेमी का उनके पास जाने नहीं दिया। दर्शकों ने दूर खड़े होकर ही अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को अपने मोबाइल के कैमरे में कैद किया। पंजाब की टीम 4 मई को धर्मशाला में लखनऊ सुपर जायंट्स से भिड़ेगी। इस बार आईपीएल में पंजाब की टीम को प्रदर्शन बेहतर और वह अंक तालिका में 13 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। अभी पंजाब किंग्स के चार मुकाबले बाकी हैं। इसके तीन मैच धर्मशाला में होने हैं।
वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम दस अंकों के साथ छठे नंबर पर है। शुक्रवार को पंजाब और मुंबई के बीच खेले जाने वाले मैच की धर्मशाला स्टेडियम में टिकटें बिकेगी।
शाम 6 से 9 बजे तक अभ्यास करेंगी टीमें
4 मई को होने वाले मुकाबले के लिए पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम शुक्रवार और शनिवार को धर्मशाला स्टेडियम में अभ्यास करेंगी। दोनों टीम शाम के सत्र में छह से नौ बजे तक नेट और मैदान में बल्लेबाजी और गेंदबाजी के अलावा क्षेत्ररक्षण का अभ्यास कर पसीना बहाएंगी।
सबसे सस्ता 1750 रुप में मिला टिकट
पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले जाने वाले मैच के लिए धर्मशाला स्टेडियम के बाहर टिकट बिक्री वीरवार को जारी रही। दर्शकों को सबसे सस्ता टिकट 1750 रुपये में मिला। एक आईडी कार्ड पर केवल दो टिकट ही दिए गए। किसी व्यक्ति को दो से अधिक लेने के लिए दोबारा लाइन में लगना पड़ रहा था। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →