हरियाणा में ‘डिपार्टमेंट ऑफ फ्यूचर’ को मिले प्रमुख अधिकारी, अमनीत पी. कुमार बनीं आयुक्त-सचिव, डॉ. आदित्य दहिया बने निदेशक
राज्य के नवाचार और दीर्घकालिक विकास की दिशा में नई पहल को मिला प्रशासनिक स्वरूप
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 1 मई – हरियाणा सरकार ने राज्य के नव-सृजित ‘डिपार्टमेंट ऑफ फ्यूचर’ को प्रशासनिक ढांचा सौंपते हुए इसके लिए आयुक्त एवं सचिव तथा निदेशक की नियुक्ति कर दी है। यह विभाग भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए नीति निर्माण और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए स्थापित किया गया है।
मत्स्य पालन तथा अभिलेखागार विभागों की आयुक्त एवं सचिव अमनीत पी. कुमार को ‘डिपार्टमेंट ऑफ फ्यूचर’ का आयुक्त एवं सचिव नियुक्त किया गया है। उन्हें इस नए विभाग का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
वहीं, कार्मिक, प्रशिक्षण एवं संसदीय कार्य विभाग के विशेष सचिव और विजिलेंस में जांच अधिकारी डॉ. आदित्य दहिया को ‘डिपार्टमेंट ऑफ फ्यूचर’ का निदेशक नियुक्त किया गया है। यह दायित्व उन्हें भी अतिरिक्त रूप से दिया गया है।
‘डिपार्टमेंट ऑफ फ्यूचर’ का गठन हरियाणा सरकार की उस दूरदर्शी सोच का हिस्सा है जिसके तहत राज्य को तकनीक, नवाचार, डेटा एनालिटिक्स और भविष्य की नीतियों में अग्रणी बनाना है। यह विभाग नीति-निर्माताओं को भविष्य की संभावनाओं, चुनौतियों और समाधान के दृष्टिकोण से मार्गदर्शन देगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →