नायब तहसीलदार प्रवीण कुमार रिश्वतखोरी मामले में गिरफ्तार, एक दिन का पुलिस रिमांड मंजूर
रमेश गोयत
पंचकूला/चंडीगढ़, 2 मई 2025।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) रोहतक की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी प्रवीण कुमार उर्फ प्रवीण शर्मा, नायब तहसीलदार रोहतक को रिश्वतखोरी के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर एक दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है।
यह मामला एक शिकायतकर्ता द्वारा एसीबी रोहतक को दी गई शिकायत पर आधारित है, जिसमें बताया गया था कि मॉडल टाउन, रोहतक में स्थित 160 गज की एक दुकान, जो उसकी माता के नाम पर रजिस्टर्ड है, उसकी डीड अपने नाम करवाने के लिए वह नायब तहसीलदार प्रवीण कुमार, मंजीत (रजिस्ट्री क्लर्क), और डीड राइटर साहिल से मिला था। शिकायत के अनुसार, इन अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा उससे 1,80,000 रुपये की रिश्वत की मांग की गई थी।
एसीबी द्वारा शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी साहिल को 1,00,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया था। इस प्रकरण में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की विभिन्न धाराओं के तहत अभियोग संख्या 24 दिनांक 9 अक्टूबर 2024 को थाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, रोहतक में दर्ज किया गया था।
गौरतलब है कि इस मामले में निजी व्यक्ति साहिल डीड राइटर के विरुद्ध दिनांक 7 नवंबर 2024 को पहले ही चालान न्यायालय में दाखिल किया जा चुका है।
एसीबी द्वारा मामले की जांच जारी है और अन्य आरोपियों की भूमिका की भी गहन पड़ताल की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →