IND vs SA 5th T20 Match : भारत और South Africa की टीमें आज होंगी आमने-सामने
Babushahi Bureau
अहमदाबाद, 19 दिसंबर: भारत और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच चल रही पांच मैचों की रोमांचक टी20 सीरीज अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गई है। सीरीज का पांचवां और निर्णायक मुकाबला आज यानी शुक्रवार, 19 दिसंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच शाम 7 बजे शुरू होगा, जिसमें भारतीय टीम की नजरें सीरीज अपने नाम करने पर होंगी। फिलहाल भारत सीरीज में आगे चल रहा है और आज का मैच जीतते ही वह ट्रॉफी पर कब्जा जमा लेगा।
सीरीज का अब तक का हाल
साउथ अफ्रीका का यह लंबा दौरा आज खत्म होने वाला है। अब तक हुए चार मुकाबलों में से भारत ने दो में जीत दर्ज की है, जबकि एक मैच मेहमान टीम के नाम रहा। वहीं, चौथा मैच खराब मौसम के कारण रद्द हो गया था।
समीकरण साफ हैं- अगर टीम इंडिया आज जीतती है, तो सीरीज 3-1 से उनके नाम होगी। लेकिन अगर साउथ अफ्रीका बाजी मार ले जाती है, तो सीरीज 2-2 की बराबरी (Draw) पर समाप्त होगी, यानी भारत आज हारकर भी सीरीज नहीं हारेगा।
क्या है टाइमिंग और मौसम का मिजाज?
मैच की टाइमिंग की बात करें, तो खेल शाम 7 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस आधे घंटे पहले यानी शाम 6:30 बजे होगा। अहमदाबाद से क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर यह है कि वहां मौसम साफ रहने का अनुमान है और पिछले मैच की तरह बारिश रुकावट नहीं बनेगी। यह मुकाबला रात करीब 11 बजे तक चलने की उम्मीद है।
कहां देखें लाइव मैच?
इस हाई-वोल्टेज मैच का लाइव प्रसारण (Live Telecast) टीवी पर 'स्टार स्पोर्ट्स' (Star Sports) नेटवर्क पर किया जाएगा। वहीं, अगर आप मोबाइल या स्मार्ट टीवी (Smart TV) पर मैच का आनंद लेना चाहते हैं, तो 'जियो हॉटस्टार' (JioHotstar) ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग (Live Streaming) देख सकते हैं। दोनों टीमें आज जीत के साथ इस सीरीज का समापन करना चाहेंगी।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →