Chandigarh के लोग दें ध्यान; Amit Shah के दौरे को लेकर Traffic Advisory जारी, ये रास्ते रहेंगे बंद!
Babushahi Bureau
चंडीगढ़, 19 दिसंबर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) के आज शहर में होने वाले दौरे को देखते हुए चंडीगढ़ पुलिस (Chandigarh Police) ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर कमर कस ली है। पुलिस ने आम जनता की सुविधा के लिए एक विशेष ट्रैफिक एडवाइजरी (Traffic Advisory) जारी की है।
जानकारी के मुताबिक, अमित शाह एयरपोर्ट से सीधे पंचकूला (Panchkula) के लिए रवाना होंगे, जिसके चलते इस रूट पर वीआईपी मूवमेंट (VIP Movement) रहेगी और यातायात प्रभावित हो सकता है।
वैकल्पिक रास्तों का करें इस्तेमाल
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी तरह की असुविधा और जाम से बचने के लिए हवाई अड्डे से पंचकूला की तरफ जाने वाले मार्गों का इस्तेमाल करने से बचें। एडवाइजरी में लोगों को वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी गई है ताकि उन्हें अपने गंतव्य तक पहुंचने में देरी न हो। पुलिस प्रशासन ने शहरवासियों से सहयोग की अपील की है।

Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →