बधाई हो! Bharti Singh के घर फिर गूंजी किलकारी, Baby Boy को दिया जन्म
Babushahi Bureau
मुंबई, 19 दिसंबर: मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह (Comedian Bharti Singh) के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया (Harsh Limbachiyaa) एक बार फिर माता-पिता बन गए हैं। शुक्रवार सुबह भारती ने एक प्यारे से बेटे (Baby Boy) को जन्म दिया है।
यह खुशी का पल उस वक्त आया जब भारती अपने लोकप्रिय टीवी शो 'लाफ्टर शेफ्स' (Laughter Chefs) की शूटिंग के लिए सेट पर जाने की तैयारी कर रही थीं। तभी अचानक उन्हें बेचैनी महसूस हुई और हालत ऐसी बन गई कि उन्हें शूटिंग कैंसिल करके तुरंत अस्पताल ले जाना पड़ा।
डॉक्टरों की निगरानी में उनकी डिलीवरी हुई और राहत की बात यह है कि मां और बच्चा दोनों पूरी तरह सुरक्षित हैं।
हर्ष और 'गोला' के घर आया नन्हा मेहमान
डिलीवरी के समय हर्ष लिम्बाचिया लगातार पत्नी के साथ मौजूद रहे और उनका हौसला बढ़ाया। हालांकि, कपल ने अभी तक खुद इस खबर की आधिकारिक पुष्टि (Official Confirmation) नहीं की है, लेकिन इंडस्ट्री के दोस्तों ने बधाई देना शुरू कर दिया है।
स्विट्ज़रलैंड से किया था ऐलान
भारती सिंह टीवी इंडस्ट्री (TV Industry) की उन अभिनेत्रियों में से हैं जो अपने काम के प्रति बेहद समर्पित हैं। अपनी पहली प्रेग्नेंसी की तरह, इस बार भी वह आखिरी समय तक काम करती नजर आईं। कुछ समय पहले ही भारती और हर्ष ने अपने स्विट्ज़रलैंड वेकेशन (Switzerland Vacation) के दौरान फैंस के साथ दूसरी प्रेग्नेंसी की जानकारी साझा की थी।
हाल ही में उन्होंने अपना मैटरनिटी फोटोशूट भी करवाया था, जिसमें वह नीले रंग के गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। अब फैंस को उस पल का बेसब्री से इंतजार है जब यह कपल अपने नन्हे राजकुमार की पहली झलक दुनिया को दिखाएगा।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →