Delhi Airport ने जारी की Advisory, घर से निकलने से पहले पढ़ें यह Update
Babushahi Bureau
नई दिल्ली, 19 दिसंबर: राष्ट्रीय राजधानी में पड़ रहे घने कोहरे का असर अब हवाई यातायात पर भी देखने को मिल रहा है। दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Delhi International Airport) ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल के जरिए यात्रियों के लिए एक जरूरी सलाह जारी की है. कोहरे की वजह से एयरपोर्ट पर दृश्यता काफी कम हो गई है, जिसके चलते उड़ान संचालन अभी 'कैट थ्री' स्थितियों (CAT III Conditions) में किया जा रहा है.
इसका सीधा मतलब है कि कुछ विमानों के आने-जाने में देरी (Delays) हो सकती है या शेड्यूल में गड़बड़ी आ सकती है.
यात्रियों को दी गई ये सलाह
एयरपोर्ट प्रशासन ने सभी यात्रियों से अपील की है कि वे एयरपोर्ट के लिए निकलने से पहले अपनी संबंधित एयरलाइन (Airlines) से फ्लाइट की ताजा जानकारी जरूर चेक कर लें. एडवाइजरी में बताया गया है कि फिलहाल अराइवल और डिपार्चर (Arrivals and Departures) जारी हैं, लेकिन एहतियात के तौर पर स्थिति पर नजर रखी जा रही है.
यात्रियों की सहायता के लिए टर्मिनल्स पर ग्राउंड अधिकारी (On-ground Officials) और अन्य स्टेकहोल्डर्स पूरी मुस्तैदी से काम कर रहे हैं, ताकि किसी को परेशानी न हो. प्रशासन ने यात्रियों को हुई किसी भी तरह की असुविधा के लिए खेद जताया है.
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →