ब्रेकिंग: पंजाब पुलिस ने जारी किया Cyber Alert , किसी भी अनजान मैसेज पर न करें क्लिक
महक अरोड़ा
भारत के खिलाफ पाकिस्तान की एक और साजिश का पर्दाफाश हुआ है। इस बार जंग हथियारों से नहीं, बल्कि मोबाइल स्क्रीन के जरिए लड़ी जा रही है। "Dance of the Hillary" नाम का एक खतरनाक मॉलवेयर पाकिस्तान-आधारित हैकर्स द्वारा भारत में तेजी से फैलाया जा रहा है। इसका निशाना आम भारतीय यूज़र हैं—खासकर WhatsApp, Facebook और ईमेल के ज़रिए।
पंजाब पुलिस ने इस मॉलवेयर को लेकर बड़ा साइबर अलर्ट जारी किया है। अलर्ट के मुताबिक, ये मॉलवेयर आपकी निजी जानकारी, बैंकिंग डिटेल्स, पासवर्ड और यहां तक कि आपके डिवाइस का पूरा कंट्रोल भी हैकर्स को दे सकता है।

कैसे करता है हमला:
यूज़र को सोशल मीडिया या मेल पर एक संदिग्ध लिंक भेजा जाता है।
जैसे ही यूज़र उस लिंक पर क्लिक करता है, मॉलवेयर डिवाइस में एक्टिव हो जाता है।
इसके बाद यह बैकग्राउंड में डेटा चोरी शुरू कर देता है, और डिवाइस की पूरी एक्सेस हैकर को मिल जाती है।
किसे बनाया जा रहा है निशाना:
साइबर विशेषज्ञों के अनुसार, इस हमले का मुख्य टारगेट आम भारतीय नागरिक, बिज़नेस यूज़र्स और युवा वर्ग हैं। खासतौर पर वो यूज़र जो डिजिटल लेनदेन का अधिक इस्तेमाल करते हैं।
पुलिस की अपील:
पंजाब पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी अजनबी लिंक या संदिग्ध मैसेज पर क्लिक न करें। अगर कोई अनजान व्यक्ति सोशल मीडिया या ईमेल के ज़रिए लिंक भेजे, तो उसे इग्नोर करें और तुरंत रिपोर्ट करें।
सावधानी ही बचाव:
किसी भी अज्ञात लिंक पर क्लिक करने से बचें।
अपने डिवाइस में ऐंटी-वायरस और सिक्योरिटी ऐप्स अपडेट रखें।
टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल करें।
साइबर क्राइम की शिकायत https://cybercrime.gov.in पर दर्ज करें।
MA
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →