AAI का बड़ा ऐलान: पाकिस्तान तनाव के चलते बंद एयरपोर्ट्स अब फिर से चालू
महक अरोड़ा
12 मई 2025 : एयरस्पेस में लगे अस्थायी प्रतिबंधों के कारण बंद किए गए 32 हवाई अड्डों को अब फिर से नागरिक विमानों के लिए खोल दिया गया है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) ने सोमवार को इसकी पुष्टि की और कहा कि इन हवाई अड्डों पर तुरंत प्रभाव से संचालन बहाल कर दिया गया है।
बता दें कि पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के मद्देनज़र इन क्षेत्रों में 15 मई सुबह 5:29 बजे तक के लिए हवाई क्षेत्र बंद किया गया था। हालांकि, हालात सामान्य होते देख अब इन प्रतिबंधों को समाप्त कर दिया गया है।
यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी उड़ानों की स्थिति की पुष्टि संबंधित एयरलाइनों से करें और एयरलाइन की आधिकारिक वेबसाइट्स के जरिए लेटेस्ट अपडेट लेते रहें।
इन 32 हवाई अड्डों पर फिर से शुरू हुआ संचालन:
चंडीगढ़
श्रीनगर
अमृतसर
अम्बाला
हिन्डन
अवंतिपुर
सरसावा
उत्तरलाई
आदमपुर
लुधियाना
कुल्लू मनाली (भुंतर)
किशनगढ़
पटियाला
शिमला
कांगड़ा (गग्गल)
बठिंडा
जैसलमेर
जोधपुर
बीकानेर
हलवारा
पठानकोट
जम्मू
लेह
थोइस
मुंद्रा
जामनगर
राजकोट (हिरासर)
पोरबंदर
कांडला
केशोद
भुज
नालिया
MA
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →