Breaking News : क्रिकेट प्रेमियों के लिए दुखद दिन, Virat Kohli ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा
महक अरोड़ा
"भारतीय क्रिकेट में आज एक युग का अंत हो गया..." मैदान पर खड़े होकर देश को जीत, जुनून और जज़्बे का मतलब सिखाने वाला चेहरा—विराट कोहली—अब सफेद जर्सी में नहीं दिखेगा। भारत के सबसे भरोसेमंद और फौलादी बल्लेबाज़ ने सोमवार को टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट के ज़रिए कोहली ने अपने संन्यास की घोषणा की, और करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों की आंखें नम कर दीं।
भावुक पोस्ट में लिखा— "मैंने सब कुछ दिया, इस खेल ने उससे कहीं ज़्यादा लौटाया"
कोहली ने लिखा: "टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बैगी ब्लू जर्सी पहने हुए 14 साल हो गए हैं। ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि ये सफर मुझे कहां ले जाएगा। इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया और मुझे वो सबक सिखाए जो मैं जीवन भर अपने साथ रखूंगा।"
उन्होंने आगे लिखा: "सफ़ेद कपड़ों में खेलना एक बहुत ही निजी अनुभव है—शांत परिश्रम, लंबे दिन, वो छोटे-छोटे पल जिन्हें कोई नहीं देखता लेकिन जो हमेशा आपके साथ रहते हैं। आज जब मैं इस फॉर्मेट से विदा ले रहा हूं।
"टेस्ट करियर को मुस्कुराकर देखूंगा…"
पोस्ट के आखिर में कोहली ने लिखा: "मैं खेल के लिए, अपने साथ खेलने वालों के लिए और हर उस व्यक्ति के लिए आभार से भरा हूं जिसने मुझे इस सफर में आगे बढ़ाया। मैं हमेशा अपने टेस्ट करियर को मुस्कुराते हुए याद करूंगा।"

सिर्फ आंकड़े नहीं, विराट ने बदली टेस्ट क्रिकेट की परिभाषा
111 टेस्ट, 29 शतक, 8,848 रन—ये विराट कोहली का स्कोरकार्ड नहीं, बल्कि उस जुनून की तस्वीर है जिसने एक पूरी पीढ़ी को टेस्ट क्रिकेट से जोड़ दिया। उनकी कप्तानी में भारत ने विदेशी सरज़मीं पर जीतना सीखा। ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक सीरीज़ जीती, इंग्लैंड में लड़ते हुए सिर ऊंचा रखा, और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप तक का सफर तय किया
किंग कोहली का क्लास—सिर्फ बल्ले से नहीं, सोच से भी टीम को बदला
कोहली सिर्फ रन मशीन नहीं थे, वो भारतीय टीम की सोच में बदलाव लेकर आए। टेस्ट क्रिकेट को फिर से गौरव दिलाने वाले कप्तान ने फिटनेस, एग्रेसन और टीम स्पिरिट की जो मिसाल रखी उसकी गूंज आने वाले सालों तक सुनाई देगी।
MA
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →