IND-PAK Tension : हालात सुधरते ही खत्म होंगी बंदिशें, ऊना जिला में रात को शादी समारोहों, कुल्लू में ड्रोन उड़ाने पर लगी है रोक
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 11 मई 2025 : पाकिस्तान के साथ सीमा पर जारी तनाव की बाद बेशक सीज फायर की घोषणा हो गई हो, लेकिन हालात सुधरने के बाद ही हिमाचल में डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत हुए बंदिशों के आदेश वापस लिए जाएंगे।
भारत सरकार रात को पाकिस्तान के व्यवहार की निगरानी करेगी। इसके बाद राज्यों को सूचना भेजी जाएगी। इसी सूचना के अनुसार हिमाचल सरकार अपने उपायुक्तों को जरूरी निर्देश भेजेगी। पिछले 24 घंटे में हिमाचल के चार स्थानों पर पाकिस्तान की मिसाइल या ड्रोन को गिराए जाने के बाद मलबा मिला है। धर्मशाला में चल रहा आईपीएल का मैच कैंसल करना पड़ा था। इसके बाद कई जिलों में अलग-अलग प्रतिबंध लगे थे। बॉर्डर जिला ऊना में रात को शादी समारोह भी प्रतिबंधित कर दिए थे और ब्लैकआउट के आदेश थे।
कुल्लू जिला ने ड्रोन पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया था। यहां तक की शादियों में प्रयोग किए जाने वाले ड्रोन भी प्रतिबंधित थे।
शिमला और चंबा समेत कुछ जिन्होंने सरकारी कर्मचारियों को हैड क्वार्टर न छोड़ने के आदेश दिए थे। शनिवार को सीज फायर की घोषणा से पहले मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी कहा था कि जहां-जहां मिसाइल का मलबा गिरा है, उन मैदानी जिलों के लिए पंजाब के साथ लगते जिलों का प्रोटोकॉल लागू किया जा रहा है।
इसके तहत कांगड़ा, ऊना और सोलन जिला में पठानकोट में लागू प्रोटोकॉल लागू किया जा सकता था, लेकिन अब इसकी जरूरत नहीं दिख रही। बंदिशों को लेकर सरकार पहले ही धीरे -धीरे कदम उठा रही थी, ताकि लोगों में पैनिक न हो। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →