पंचकूला की सृष्टि ने रचा इतिहास: CBSE 10वीं परीक्षा में 500 में से 500 अंक प्राप्त कर जिला टॉपर बनी
रमेश गोयत
पंचकूला, 13 मई 2025: हरियाणा के पंचकूला के सेक्टर-15 स्थित स्कूल भवन विद्यालय की छात्रा सृष्टि ने CBSE 10वीं बोर्ड परीक्षा में इतिहास रच दिया। सृष्टि ने कुल 500 में से 500 अंक प्राप्त कर न केवल अपने स्कूल बल्कि पूरे जिले का नाम रोशन किया है। जैसे ही परीक्षा परिणाम CBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित हुए, सृष्टि ने अपना रिजल्ट देखा और खुशी से झूम उठी। उसकी इस उपलब्धि पर परिवार, स्कूल और पूरे पंचकूला में जश्न का माहौल है।
प्रिंसिपल और मेयर ने दी बधाई:
सृष्टि की इस अद्वितीय उपलब्धि पर स्कूल प्रिंसिपल गुलशन कौर और पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल ने उसे और उसके परिवार को बधाई दी। स्कूल प्रबंधन ने इस गौरवपूर्ण पल को संजोने के लिए सृष्टि के साथ एक यादगार तस्वीर भी खिंचवाई। मेयर कुलभूषण गोयल ने कहा, "सृष्टि की मेहनत और लगन ने पूरे जिले को गर्व महसूस कराया है।"
17 से 20 घंटे की पढ़ाई, किताबों पर ही सो जाती थी सृष्टि:
देशभर में टॉप करने वाली सृष्टि ने मीडिया से बातचीत में बताया कि वह पढ़ाई के प्रति इतनी समर्पित है कि 24 घंटों में से 17 से 20 घंटे तक लगातार पढ़ाई करती थी। पढ़ते-पढ़ते अक्सर किताबों पर ही सो जाती थी और जागने के बाद सीधे अपनी मां से किताबें मांगती थी ताकि तुरंत पढ़ाई फिर से शुरू कर सके।
"पढ़ाई के लिए सबकुछ छोड़ा":
सृष्टि ने बताया कि उसने पढ़ाई के लिए अपनी सभी पसंद-नापसंद को छोड़ दिया। खेल, डांस, म्यूजिक, यहां तक कि आर्ट में भी उसकी रुचि थी, लेकिन उसने पढ़ाई को प्राथमिकता देते हुए सब कुछ त्याग दिया। उसने कहा, "मुझे सिर्फ पढ़ाई पसंद है, बाकी किसी चीज़ का मन नहीं करता।"
कंप्यूटर साइंस में है गहरी रुचि:
सृष्टि ने यह भी साझा किया कि उसकी कंप्यूटर साइंस में गहरी रुचि है और वह आगे भी इसी क्षेत्र में अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहती है। हालांकि, उसने कहा कि उसका लक्ष्य कुछ बनना नहीं, बल्कि सबकुछ सीखना है। सृष्टि का कहना है, "मेरा मकसद जीवन में सबकुछ सीखना है, मैं हर क्षेत्र में ज्ञान प्राप्त करना चाहती हूं।"
परिवार और जिले में खुशी का माहौल:
सृष्टि की इस शानदार सफलता पर उसके माता-पिता, रिश्तेदारों, शिक्षकगण और दोस्तों ने गर्व महसूस किया। पूरे जिले में उसकी उपलब्धि की चर्चा है। स्कूल प्रबंधन ने भी इस मौके पर सृष्टि को सम्मानित किया और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
सृष्टि ने यह साबित कर दिया कि कड़ी मेहनत, समर्पण और अनुशासन से हर लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। पंचकूला के इस होनहार प्रतिभा की यह उपलब्धि न केवल उसके परिवार के लिए गर्व की बात है, बल्कि जिले के लिए भी प्रेरणादायक है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →