भारत आज DA को ऑपरेशन सिंदूर की देगा जानकारी
महक अरोड़ा
13 मई 2025 : भारत आज दोपहर 3:30 बजे फॉरेन डिफेंस अटैच (DA) को ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी देगा। इस ब्रीफिंग का उद्देश्य दुनिया के सैन्य राजनयिकों को भारत के इस ऑपरेशन की रणनीति और उसके परिणामों के बारे में अवगत कराना है। डिफेंस अटैशे दूतावासों में सैन्य मामलों से जुड़ी जिम्मेदारियां निभाते हैं और भारत की ओर से दी जा रही जानकारी उन्हें अपने देशों में सुरक्षा और रक्षा से जुड़े मामलों में मार्गदर्शन प्रदान करेगी।
ब्रीफिंग का मुख्य उद्देश्य
ब्रीफिंग का मुख्य उद्देश्य यह है कि भारत के सैन्य अभियानों की रणनीति और उसका नैतिक आधार दुनिया के सामने रखा जाए, ताकि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को भारतीय सुरक्षा नीतियों और आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई के प्रति विश्वास हो सके
क्या है ऑपरेशन सिंदूर?
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मासूम नागरिकों को मार दिया गया था। इसके जवाब में भारत ने 6-7 मई की रात पाकिस्तान के भीतर कई आतंकी ठिकानों पर हमला किया। इस कार्रवाई में 100 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है।
MA
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →