शहरी स्थानीय निकाय विभाग के कर्मचारी 20 मई को करेंगे हड़ताल: नरेश कुमार शास्त्री
सफाई व सीवर कर्मियों की हो रही मौतों पर सरकार मौन
भूखे मरते न्याय के लिए भटक रहे परिजन
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़ / पंचकूला,13 मई। नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष नरेश कुमार शास्त्री ने मंगलवार को रेड विशप पर्यटन केंद्र में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। उन्होंने अपने संबोधन में आरोप लगाया कि प्रदेश में आए दिन सफाई व सीवर कर्मचारियों की लगातार मौत हो रही है और सरकार इनपर मौन है। उन्होंने कहा कि मृतक कर्मचारियों के आश्रित भूखे मरते न्याय के लिए भटक रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार सफाई और सीवर के कार्य में पूर्णतय ठेका प्रथा लागू कर गरीब वाल्मीकि समुदाय को भुखमरी और बेरोजगारी के मुंह में धकेल रही है। सरकार ने 11 वर्षों में कच्चे सफाई कर्मचारियों को पक्का नहीं किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने अपने प्रथम कार्यकाल में 18 हजार दो सौ ग्रुप डी की भर्ती की थी,जिसमें एक भी सीवर मैन और सफाई कर्मचारी भर्ती नही किया। उन्होंने कहा कि पिछले 5 वर्षों से पालिका रोल व अनुबंध फायर कर्मचारी के वेतन में कोई भी बढ़ोतरी नहीं की। नगर निगम फरीदाबाद में 30 वर्षो से कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी कोर्ट के आदेशों के बाद भी नही किये गए पक्के । जबकि मुख्यमंत्री द्वारा कच्चे सफाई कर्मचारियों का वेतन 27 हजार रुपए की घोषणा की थी। यह घोषणा लागू न होने से सफाई कर्मचारी अपने आपको ठगा सा महसूस कर रहे हैं। श्री शास्त्री ने कहा कि 311 व एस डब्ल्यू एम एप पर जबरन हाजरी लगाने के लिए धमकाया जा रहा है। सफाई कर्मी नेताओं के अनुसार सफाई और सीवर का कार्य करने वाले ठेकेदार, राजनेताओं व अधिकारियों के साथ मिल कर लाखों का घोटाला कर रहे हैं। जिसका कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है। डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का काम पूर्णतः विफल रोड स्विपिग व अन्य सफाई सीवर ठेकों में भृष्ठाचार चर्म सीमा पर। उन्होंने ऐलान किया कि सरकार की गरीब सफाई व सीवर व शहरी स्थानीय निकाय विभाग के कर्मचारियों और अग्निशमन के कर्मचारियों की मांगों की अनदेखी व शोषण के खिलाफ 20 मई को हड़ताल कर कामकाज ठप्प किया जाएगा।
श्री शास्त्री ने कहा कि प्रदेश में सरकारी विभागों, बोर्ड, निगमों व युनिवर्सिटी में करीब ढाई लाख कच्चे व पक्के कर्मचारी का कर रहे हैं और कहीं पर भी ऑनलाइन एप पर हाजिरी नहीं लगाई जाती । उन्होंने कहा कि वैसे तो सरकार ने सफाई कर्मचारियों को मानव स्वास्थ्य इंजीनियर व करोना योद्धा जैसे नामों से नवाजा है, वही देश के प्रधानमंत्री ने प्रयागराज में सफाई कर्मचारियों के पांव धोकर समूचे सफाई कर्मचारी समुदाय को सातवें आसमान पर बिठा दिया। लेकिन सच्चाई इससे बिल्कुल परे है। उन्होंने कहा कि "नाम धनीराम और रोटियों का भी टोटा"। उन्होंने कहा कि इस स्थिति में सफाई व सीवर कर्मचारी जी रहे हैं।
प्रेस कांफ्रेंस में नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री के अलावा संघ के महासचिव मांगेराम तिगरा,उप प्रधान व हरियाणा अग्निशमन विभाग के राज्य प्रधान राजेन्द्र सिन्द, अग्निशमन विभाग के प्रेस प्रवक्ता गुलशन भारद्वाज भी उपस्थित रहे।
प्रदेश भर में पालिका व परिषदों में संपन्न हुए उल्टी झाड़ू प्रदर्शनों की सफलता का दावा करते हुए 16 मई को क्रमिक भूख हड़ताल करने का एलान करते हुए नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के महासचिव मांगेराम तिगरा ने श्रम कानून को समाप्त करने रिक्त पदों पर पक्की भर्ती करने,पुरानी पेंशन बहाल करने, हरियाणा कौशल रोजगार निगम के कर्मचारियों की छंटनी पर रोक लगाने, छंटनी ग्रस्त कर्मचारियों को ड्यूटी पर लेने व 2 साल कार्य कर चुके कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने के लिए रेगुलराइजेशन नीति बनाने, हरियाणा में आठवें वेतन आयोग का गठन करने और सेवानिवृत कर्मचारियों को केंद्र सरकार द्वारा आठवें वेतन आयोग का लाभ न देने के विरोध में 20 मई को होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल में शामिल होने का ऐलान किया । उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में पूर्णतः कामकाज ठप कर लाखों कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →