← GO BACK
**साफ़-सफ़ाई पर एक्शन में पंजाब सरकार, डॉ रवजोत ने किया औचक निरीक्षण**
पंजाब सरकार साफ़-सफ़ाई को लेकर एक्शन मोड में है। फगवाड़ा में कैबिनेट मंत्री डॉ रवजोत ने अचानक निरीक्षण किया और व्यवस्था का जायज़ा लिया। उन्होंने साफ़ कहा कि सफ़ाई में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अधिकारियों को सख़्त निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि शहर को साफ़ और सुंदर बनाए रखना उनकी ज़िम्मेदारी है।
केके
← Go Back
←Go Back