सेक्रेट हार्ट स्कूल की मान्या शर्मा ने बारहवीं आर्ट्स में 95.6% अंक हासिल कर रचा इतिहास
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 13 मई 2025: सेक्रेट हार्ट स्कूल की छात्रा मान्या शर्मा ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की बारहवीं आर्ट्स संकाय की परीक्षा में 95.6% अंक प्राप्त कर अपने माता-पिता और स्कूल का नाम रोशन किया है। मान्या की इस शानदार सफलता पर स्कूल में ख़ुशी की लहर है, वहीं उनके माता-पिता ने भी गर्व महसूस किया है।
मान्या ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकगण और बड़ी बहन को दिया। उन्होंने बताया कि उनकी बड़ी बहन सोम्या शर्मा ने भी बारहवीं आर्ट्स में 98% अंक प्राप्त किए थे और अब उन्होंने कानून की पढ़ाई पूरी कर ली है। सोम्या अब ज्यूडिशियरी क्षेत्र में सेवाएँ देने का सपना देख रही हैं। मान्या ने कहा, "मैं भी अपनी बड़ी बहन की तरह विधि की पढ़ाई करना चाहती हूँ ताकि मैं भी ज्यूडिशियरी में जाकर समाज सेवा कर सकूं।"
मान्या के पिता जितेन शर्मा न्यायिक क्षेत्र में सेवारत हैं और पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में स्पेशल सेक्रेट्री के पद पर कार्यरत हैं, जबकि उनकी माता साधना शर्मा एक गृहिणी हैं। मान्या ने बताया कि पढ़ाई के साथ-साथ वह अपनी माँ का घर के कामों में भी पूरा हाथ बंटाती थीं। उन्होंने रोज़ाना 7 से 8 घंटे पढ़ाई करने का लक्ष्य रखा था।
भविष्य की योजनाओं के बारे में पूछे जाने पर मान्या ने कहा कि वह किसी प्रतिष्ठित संस्थान से कानून की पढ़ाई करना चाहती हैं और जज बनकर समाज में न्याय और सेवा का उदाहरण प्रस्तुत करना चाहती हैं।
सेक्रेट हार्ट स्कूल के प्रिंसिपल ने मान्या की उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि मान्या ने न केवल स्कूल का नाम रोशन किया है, बल्कि अन्य विद्यार्थियों के लिए भी एक प्रेरणा स्रोत बन गई हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →