राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने हरियाणा बोर्ड व CBSE के विद्यार्थियों को दी बधाई
बाबूशाही ब्यूरो
चण्डीगढ़ 13 मई- हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने हरियाणा बोर्ड व सीबीएसई की परीक्षा के परिणाम घोषित होने पर सभी सफल विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी।
राज्यपाल ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि विद्यार्थियों ने कड़ी मेहनत, लगन और दृढ़ संकल्प से जीवन के इस महत्वपूर्ण पड़ाव को पार किया है। उन्होंने कहा कि बोर्ड परिणामों में लड़कियों का शानदार प्रदर्शन न केवल उनकी प्रतिभा को दर्शाता है, बल्कि यह भी सिद्ध करता है कि सही अवसर और समर्थन मिलने पर छात्राएं किसी भी क्षेत्र में अग्रणी हो सकती हैं। यह उपलब्धि नारी सशक्तीकरण और शिक्षा के क्षेत्र में हरियाणा व राष्ट्र की प्रगति का प्रतीक है।
उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की इस सफलता के पीछे केवल विद्यार्थियों का ही नहीं बल्कि उनके शिक्षकों व परिवारजनों का भी अहम योगदान है। उन्होंने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की नींव रखने के लिए सभी शिक्षकों एवं अभिभावकों को भी बधाई दी।
राज्यपाल ने विद्यार्थियों से शैक्षणिक और व्यावसायिक यात्रा के अगले चरण में कदम रखते हुए ईमानदारी और नवाचार के साथ कार्य करने का आग्रह किया। उन्होंने विद्यार्थियों की उपलब्धियों पर गर्व करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि सभी विद्यार्थी राज्य और राष्ट्र की प्रगति में सार्थक योगदान देंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →