← GO BACK
**पटियाला पुलिस की बड़ी कामयाबी: 600 लीटर मेथेनॉल जब्त**
बाबूशाही ब्यूरो
पटियाला पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 600 लीटर मेथेनॉल जब्त किया है। यह खतरनाक रसायन दिल्ली से अवैध रूप से पंजाब लाया जा रहा था। पुलिस के अनुसार, इसका इस्तेमाल नक़ली शराब बनाने में किया जाना था। ट्रक को ज़ब्त कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।
Kk
← ਪਿਛੇ ਪਰਤੋ
← Go Back