राणा बलाचौरिया हत्याकांड : पुलिस ने किया एक बदमाश का एनकाउंटर
Babushahi Bureau
मोहाली/चंडीगढ़, 17 दिसंबर: मोहाली में हुए चर्चित राणा बलाचौरिया हत्याकांड (Rana Balachauria Murder Case) में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। बता दे कि आज एसएएस नगर पुलिस (SAS Nagar Police) ने तरनतारन के नौशहरा पन्नुआं के रहने वाले आरोपी हरपिंदर उर्फ मिडडू को इस मामले में मुठभेड़ दौरान गिरफ्तार कर लिया है।
मुठभेड़ में पुलिसकर्मी भी हुए घायल
इस ऑपरेशन के दौरान पुलिस और आरोपी के बीच फायरिंग हुई, जिसमें आरोपी मिडडू गोली लगने से घायल हो गया है। उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं, आरोपी का पीछा करते समय पुलिस टीम के दो जवान भी घायल हुए हैं, जिनका मेडिकल ट्रीटमेंट चल रहा है।
In a major breakthrough, @sasnagarpolice apprehends Harpinder @ Middu, a resident of Naushehra Pannuan, Tarn Taran, in connection with the recent murder of Kanwar Digvijay Singh @ Rana Balachauria in Mohali. The accused was apprehended following an exchange of fire with the…
— Punjab Police India (@PunjabPoliceInd) December 17, 2025
पंजाब पुलिस ने ट्वीट कर दी जानकारी
पंजाब पुलिस ने अपने आधिकारिक 'X' हैंडल (ट्वीट) के जरिए इस कार्रवाई की पुष्टि की है। पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में सामने आया है कि पकड़ा गया आरोपी हरपिंदर मिडडू एक पुराना अपराधी है। उसका गंभीर आपराधिक रिकॉर्ड रहा है और वह पहले भी कई जघन्य अपराधों में शामिल रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →