कबड्डी प्लेयर Rana Balachauria पंचतत्व में विलीन : हुआ अंतिम संस्कार, छोटे भाई ने दी मुखाग्नि
Babushahi Bureau
बलाचौर/मोहाली, 16 दिसंबर: मोहाली में कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान गोलियों का शिकार हुए कबड्डी प्लेयर और प्रमोटर दिग्विजय सिंह उर्फ राणा बलाचौरिया (Rana Balachauria) का आज, मंगलवार को उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार कर दिया गया। बलाचौर के पास स्थित गांव चनकोया के श्मशान घाट में गमगीन माहौल के बीच उनके छोटे भाई रणविजय ने उन्हें मुखाग्नि दी।
इस दौरान उनकी अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में खेल प्रेमी और स्थानीय लोग शामिल हुए, जिनकी आंखें नम थीं। इससे पहले सुबह मोहाली के सरकारी अस्पताल में उनका पोस्टमॉर्टम (Postmortem) किया गया, जिसके बाद शव परिजनों को सौंपा गया।
10 दिन पहले ही हुई थी शादी
यह घटना इसलिए भी दिल दहला देने वाली है क्योंकि राणा की महज 10 दिन पहले, 6 दिसंबर को देहरादून की एक युवती से लव मैरिज हुई थी। परिवार में शादी की खुशियां मातम में बदल गई हैं। मेडिकल रिपोर्ट से पता चला है कि हमलावरों ने राणा के सिर में पीछे से पॉइंट ब्लैंक रेंज से गोली मारी थी, जो उनके मुंह के रास्ते बाहर निकल गई। इसी गंभीर चोट के कारण अस्पताल पहुंचने तक उनकी मौत हो गई थी।
पुलिस का बड़ा खुलासा: 2 शूटर्स की पहचान
अंतिम संस्कार के बीच मोहाली पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझाने का दावा किया है। एसएसपी हरमनदीप सिंह हंस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस हत्याकांड को बंबीहा गैंग (Bambiha Gang) के लक्की पटियाल और डोनी बल के इशारे पर अंजाम दिया गया। पुलिस ने दो शूटर्स (Shooters) की पहचान अमृतसर निवासी आदित्य कपूर और करण पाठक के रूप में की है। जांच में सामने आया कि राणा का नाम पहले गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया (Jaggu Bhagwanpuria) के साथ जुड़ता था, इसी रंजिश के चलते उनकी हत्या करवाई गई।
सेल्फी के बहाने आए थे कातिल
एसएसपी ने बताया कि सोमवार देर शाम सोहाना में मैच के दौरान हमलावर 'फैन' बनकर राणा के पास पहुंचे थे। उन्होंने सेल्फी (Selfie) लेने के बहाने उन्हें रोका और मौका पाते ही गोलियां बरसा दीं। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस मामले का सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Sidhu Moosewala Murder Case) या उनके पूर्व मैनेजर शगनप्रीत से कोई लेना-देना नहीं है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी कर रही है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →