कबड्डी खिलाड़ी Rana Balachauria पर गोली चलाने वाले आरोपियों की तस्वीरें आईं सामने (देखें)
Babushahi Bureau
मोहाली/चंडीगढ़, 17 दिसंबर: मोहाली में कबड्डी प्रमोटर राणा बलाचौरिया की हत्या के मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले शूटर्स की तस्वीरें जारी कर दी हैं। हालांकि, पुलिस ने आरोपियों की पहचान पहले ही कर ली थी, लेकिन अब उनके चेहरे सार्वजनिक कर दिए गए हैं। सामने आई तस्वीरों में वे दोनों आरोपी साफ नजर आ रहे हैं जिन्होंने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया था।
कौन हैं तस्वीर में दिखने वाले शूटर्स?
बता दे कि मोहाली के एसएसपी हरमनदीप सिंह हंस ने बीते दिन प्रेस कान्फ्रन्स कर जानकारी दी थी कि शूटर्स के नाम आदित्य कपूर और करण पाठक हैं। ये दोनों अमृतसर (Amritsar) के रहने वाले हैं। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, ये दोनों पेशेवर अपराधी हैं; आदित्य पर पहले से 13 और करण पर 2 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस का कहना है कि यह हत्याकांड बंबीहा गैंग (Bambiha Gang) के लक्की पटियाल और डोनी बल के इशारे पर किया गया था।
सेल्फी के बहाने आए थे करीब
जांच में पता चला है कि तस्वीर में दिख रहे ये हमलावर 'फैन' बनकर राणा के पास पहुंचे थे। उन्होंने सेल्फी लेने के बहाने राणा को रोका और मौका पाते ही सिर में पीछे से पॉइंट ब्लैंक रेंज से गोली मार दी। पुलिस ने यह भी साफ किया है कि इस हत्या का कारण राणा का नाम गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के साथ जुड़ना था।
गमगीन माहौल में हुआ अंतिम संस्कार
उधर मंगलवार को राणा बलाचौरिया का उनके पैतृक गांव चनकोया में अंतिम संस्कार कर दिया गया। श्मशान घाट में बेहद गमगीन माहौल के बीच उनके छोटे भाई रणविजय ने उन्हें मुखाग्नि दी। यह पल परिवार के लिए बहुत भारी था क्योंकि राणा की महज 10 दिन पहले, 6 दिसंबर को ही लव मैरिज हुई थी। अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में खेल प्रेमी और स्थानीय लोग शामिल हुए।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →