MP Amritpal Singh ने Video Conferencing के जरिए High Court में रखी अपनी बात, पढ़ें क्या कहा
Babushahi Bureau
चंडीगढ़, 16 दिसंबर: खड़ूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह (MP Amritpal Singh) ने मंगलवार को पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट (Punjab and Haryana High Court) में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपनी दलीलें पेश कीं। NSA के तहत असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद अमृतपाल ने अदालत को बताया कि उनकी हिरासत के कारण उनके संसदीय क्षेत्र का कामकाज पूरी तरह ठप हो गया है और जनता की आवाज संसद तक नहीं पहुंच पा रही है।
'बाढ़ और नशों के मुद्दे नहीं उठा पा रहा'
सुनवाई के दौरान अमृतपाल सिंह ने बेंच के सामने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि एक चुने हुए प्रतिनिधि के रूप में उनकी लगातार नजरबंदी उनके संवैधानिक कर्तव्योंको पूरा करने में बाधा बन रही है।
उन्होंने अदालत से कहा कि जेल में होने की वजह से वे संसद में बाढ़ (Floods), नशों की समस्या (Drug Abuse) और फर्जी एनकाउंटर (Fake Encounters) जैसे गंभीर मुद्दे नहीं उठा पा रहे हैं, जिससे उनके वोटरों के अधिकारों का हनन हो रहा है।
वकीलों की गैर-मौजूदगी में खुद रखा पक्ष
वकीलों की हड़ताल (Lawyers' Strike) के चलते अमृतपाल सिंह ने चीफ जस्टिस शील नागू और जस्टिस संजीव बेरी की डिवीजन बेंच के सामने खुद ही अपना पक्ष रखा। उन्होंने दलील दी कि उनकी गैर-मौजूदगी न केवल उनके अधिकारों को प्रभावित कर रही है, बल्कि उन हजारों लोगों की उम्मीदों को भी तोड़ रही है जिन्होंने उन्हें चुनकर संसद भेजा था।
कल फिर होगी सुनवाई
अदालत ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पहले दोपहर बाद सुनवाई के आदेश दिए थे। हालांकि, बाद में हुई कार्यवाही के बाद कोर्ट ने मामले को कल तक के लिए स्थगित कर दिया है। अब इस मामले पर अगली सुनवाई बुधवार को होगी।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →