कोहरे में कहां फंसी हुई है आपकी Train? ऐसे चेक करें Live Location
Babushahi Bureau
नई दिल्ली, 17 दिसंबर: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के साथ घने कोहरे ने कोहराम मचाना शुरू कर दिया है। खराब विजिबिलिटी (Poor Visibility) का असर यातायात पर साफ दिखाई दे रहा है, जिसके चलते रोजाना सैकड़ों फ्लाइट्स कैंसिल हो रही हैं और ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही हैं। हालात यह हैं कि आम ट्रेनों के साथ-साथ राजधानी एक्सप्रेस जैसी प्रीमियम ट्रेनें भी अपने निर्धारित समय से काफी पीछे हैं।
ऐसे में अगर आप या आपके परिजन सफर कर रहे हैं, तो भारतीय रेलवे (Indian Railways) के एक खास फीचर के जरिए आप ट्रेन की एकदम सटीक लोकेशन का पता लगा सकते हैं। बता दे कि यात्रियों की इसी उलझन को दूर करने के लिए रेलवे का 'लाइव ट्रेन रनिंग स्टेटस' (Live Train Running Status) फीचर बेहद मददगार साबित होता है।
ऐसे चेक करें ट्रेन का लाइव स्टेटस (Steps to Check)
अगर आप अपनी ट्रेन की मौजूदा स्थिति जानना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
1. सबसे पहले भारतीय रेलवे की आधिकारिक पूछताछ वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर जाएं।
2. वहां आपको 'Train Instances' का विकल्प दिखेगा, उस पर क्लिक करें और अपनी ट्रेन का नंबर (Train Number) दर्ज करें।
3. अगले स्टेप में अपनी यात्रा शुरू करने की तारीख (Journey Date) चुनें।
4. तारीख चुनते ही स्क्रीन पर आपकी ट्रेन की लाइव लोकेशन और देरी का समय आ जाएगा।
बिना इंटरनेट के कैसे पता करें?
अगर आपके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है या आप ऑनलाइन चेक करने में असमर्थ हैं, तो चिंता न करें। आप रेलवे के हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number) 139 पर कॉल करके भी जानकारी ले सकते हैं। यहां कॉल करने पर आपको न केवल ट्रेन की लाइव लोकेशन मिलेगी, बल्कि यह भी पता चलेगा कि ट्रेन अपने गंतव्य (Destination) पर किस समय पहुंचेगी।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →