IND vs SA 4th T20 : भारत-साउथ अफ्रीका के बीच आज होगी कांटे की टक्कर; जानें Playing 11
Babushahi Bureau
लखनऊ, 17 दिसंबर: भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी-20 सीरीज का चौथा और बेहद अहम मुकाबला आज, बुधवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम (Ekana Stadium) में खेला जाएगा। टीम इंडिया फिलहाल सीरीज में 2-1 से आगे है। भारतीय टीम आज अपने घरेलू मैदान पर जीत दर्ज करके सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी, वहीं मेहमान टीम के लिए यह 'करो या मरो' का मुकाबला है।
भारत का पलड़ा भारी, इकाना में अजेय रिकॉर्ड
सीरीज का रोमांच अब तक उतार-चढ़ाव भरा रहा है। भारत ने पहला मैच 101 रनों से जीता था, लेकिन दूसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने 51 रनों से वापसी की थी। हालांकि, धर्मशाला में हुए तीसरे मैच में भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज कर फिर बढ़त बना ली।
लखनऊ के मैदान पर भारत का रिकॉर्ड शानदार रहा है। टीम इंडिया ने यहां अब तक खेले गए तीनों टी-20 मैच जीते हैं। आखिरी बार 2023 में यहां न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया था। हेड-टू-हेड आंकड़ों (Head-to-Head Stats) में भी भारत आगे है; अब तक हुए 34 मुकाबलों में से भारत ने 20 और अफ्रीका ने 13 मैच जीते हैं।
कप्तान और उपकप्तान की फॉर्म चिंता का विषय
टीम की जीत के बावजूद कप्तान सूर्यकुमार यादव (Captain Suryakumar Yadav) और उपकप्तान शुभमन गिल का बल्ला इस सीरीज में खामोश रहा है। गिल का बेस्ट स्कोर अब तक 28 रन है, जबकि सूर्या ने तीन पारियों में महज 12, 5 और 12 रन बनाए हैं। ऐसे में आज लखनऊ की पिच पर फैंस को इन दोनों स्टार खिलाड़ियों से एक बड़ी पारी (Big Inning) की उम्मीद होगी।
कैसा रहेगा मौसम?
बुधवार को होने वाले इस मैच में मौसम (Weather Update) की भी अहम भूमिका रहेगी। एक्यूवेदर के अनुसार, लखनऊ में अधिकतम तापमान 19 डिग्री और न्यूनतम 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। यानी खिलाड़ियों को ठंड के बीच अपना प्रदर्शन करना होगा।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 (Probable Playing XI)
1. भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह।
2. साउथ अफ्रीका: ऐडन मार्करम (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), डेवॉल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स, डोनोवन फरेरा, मार्को यानसन, कॉर्बिन बॉश, एनरिक नॉर्त्या, लुंगी एनगिडी और ओर्टनील बार्टमैन।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →