PM Modi को मिला Ethiopia का सर्वोच्च सम्मान, बोले- मेरे लिए सौभाग्य की बात
Babushahi Bureau
आदिस अबाबा/नई दिल्ली, 17 दिसंबर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी विदेश यात्रा के दौरान एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। मंगलवार को इथियोपिया ने अपनी पुरानी परंपराएं तोड़ते हुए पीएम मोदी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'द ग्रेट ऑनर निशान ऑफ इथियोपिया' (The Great Honor Nishan of Ethiopia) से सम्मानित किया।
अदीस अबाबा के अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र में आयोजित एक विशेष समारोह में इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबी अहमद अली ने उन्हें इस पुरस्कार से नवाजा। पीएम मोदी यह सम्मान पाने वाले दुनिया के पहले विदेशी राष्ट्र प्रमुख बन गए हैं।
विदेश मंत्रालय के मुताबिक, उन्हें यह सम्मान भारत-इथियोपिया साझेदारी को मजबूत करने और एक वैश्विक नेता के रूप में उनके दूरदर्शी नेतृत्व के लिए दिया गया है।
'यह 140 करोड़ भारतीयों का सम्मान है'
सम्मान हासिल करने के बाद पीएम मोदी ने भावुक होते हुए इसे भारत की जनता को समर्पित किया। उन्होंने कहा, "इथियोपिया की इस महान भूमि पर सम्मानित होना मेरे लिए सौभाग्य और बड़े गर्व की बात है। यह मेरे लिए एक अविस्मरणीय अनुभव है।
मैं इस सम्मान को भारत के 140 करोड़ लोगों को समर्पित करता हूं।" पीएम मोदी ने इथियोपियाई प्रधानमंत्री और वहां के लोगों का आभार जताते हुए कहा कि यहां कदम रखते ही उन्हें अद्भुत आत्मीयता और अपनेपन का अहसास हुआ। गौरतलब है कि यह पीएम मोदी को मिला 25वां अंतरराष्ट्रीय सर्वोच्च सम्मान है।
ग्रीन कार्पेट वेलकम और कॉफी सेरेमनी
इससे पहले, जब पीएम मोदी इथियोपिया पहुंचे, तो उनका भव्य 'ग्रीन कार्पेट' स्वागत किया गया। प्रोटोकॉल तोड़कर पीएम अबी अहमद अली खुद उन्हें रिसीव करने एयरपोर्ट पहुंचे। उन्होंने पीएम मोदी को अपना 'भाई और दोस्त' बताया।
दोनों नेताओं ने फ्रेंडशिप पार्क और विज्ञान संग्रहालय का दौरा किया। इथियोपिया, जिसे कॉफी का जन्मस्थान माना जाता है, वहां पीएम अली ने एक विशेष कॉफी समारोह में मोदी को विभिन्न किस्मों की जानकारी दी।
आतंकवाद और विकास पर चर्चा
द्विपक्षीय बैठक के दौरान पीएम मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ इथियोपिया के समर्थन की सराहना की। उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले पर जताई गई सहानुभूति के लिए पीएम अली का धन्यवाद किया। दोनों नेताओं के बीच अर्थव्यवस्था, रक्षा, स्वास्थ्य और डिजिटल इनोवेशन पर चर्चा हुई। भारत ने इथियोपियाई छात्रों के लिए स्कॉलरशिप को दोगुना करने का अहम फैसला भी लिया।
जॉर्डन दौरा: 5 अरब डॉलर के व्यापार का लक्ष्य
इथियोपिया आने से पहले पीएम मोदी ने जॉर्डन का सफल दौरा किया, जो 37 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली द्विपक्षीय यात्रा थी। वहां उन्होंने किंग अब्दुल्ला द्वितीय से मुलाकात की। दोनों देशों ने अगले पांच वर्षों में द्विपक्षीय व्यापार को 5 अरब डॉलर तक ले जाने का लक्ष्य रखा है। इस दौरान स्वच्छ ऊर्जा, जल प्रबंधन और पेट्रा-एलोरा गुफाओं के बीच सांस्कृतिक सहयोग समेत 5 महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →