Mohali Election Results : AAP ने 'माजरी ब्लॉक' में तो Congress ने 'मुल्लांपुर' में मारी बाजी
Babushahi Bureau
मोहाली/खरड़, 17 दिसंबर: मोहाली जिले में जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनावों की मतगणना के रुझान और नतीजे आने शुरू हो गए हैं। जिले से सामने आए पहले बड़े नतीजों में जहां एक तरफ ब्लॉक माजरी में आम आदमी पार्टी (AAP) ने भारी मतों से जीत दर्ज की है, वहीं दूसरी तरफ खरड़ के मुल्लांपुर में कांग्रेस (Congress) ने भी अपना खाता खोल लिया है। इन दोनों जोनों में मुकाबला काफी दिलचस्प रहा, जहां 'आप' और कांग्रेस ने अपने-अपने प्रतिद्वंद्वियों को शिकस्त दी।
माजरी में AAP की एकतरफा जीत
मोहाली के ब्लॉक माजरी के तहत आने वाले थाना गोबिंदगढ़ जोन का परिणाम घोषित कर दिया गया है। यहां आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार जसमीत कौर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बाजी मार ली है। जसमीत कौर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अकाली दल (Akali Dal) के उम्मीदवार को 1,031 वोटों के भारी अंतर से हराया।
अकाली उम्मीदवार को महज 630 वोट ही मिल सके, जिससे इस सीट पर 'आप' की पकड़ मजबूत साबित हुई।
मुल्लांपुर में कांग्रेस ने खोला खाता
वहीं दूसरी ओर, खरड़ के मुल्लांपुर जोन (Mullanpur Zone) में कांग्रेस ने वापसी करते हुए जीत हासिल की है। यहां कांग्रेस के उम्मीदवार सतीश कुमार विजयी घोषित किए गए हैं। सतीश कुमार को कुल 701 वोट मिले, जबकि उनके सामने खड़े आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कमलजीत को सिर्फ 527 वोटों पर ही संतोष करना पड़ा। इस जीत के साथ ही कांग्रेस ने मोहाली जिले में अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →