Delhi में 18 दिसंबर से इन गाड़ियों की Entry पर लगा Ban, पेट्रोल-डीजल भी नहीं मिलेगा
Babushahi Bureau
नई दिल्ली, 16 दिसंबर: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण (Delhi Pollution) पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने बेहद सख्त कदम उठाए हैं। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने घोषणा की है कि 18 दिसंबर से राजधानी में बीएस-6 (BS-VI) श्रेणी से नीचे के डीजल वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह प्रतिबंध (Ban) रहेगा। इसके अलावा, बाहर के राज्यों के रजिस्ट्रेशन वाले निजी वाहनों की दिल्ली में एंट्री बंद कर दी गई है; अब सड़कों पर सिर्फ दिल्ली नंबर की गाड़ियां ही दौड़ सकेंगी।
बिना प्रदूषण सर्टिफिकेट के नहीं मिलेगा फ्यूल
नियमों को और कड़ा करते हुए मंत्री ने साफ किया कि जिन वाहन मालिकों के पास प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र (PUCC Certificate) नहीं होगा, उन्हें 18 दिसंबर से पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल-डीजल नहीं दिया जाएगा।
साथ ही, निर्माण सामग्री (Construction Material) ले जाने वाले ट्रकों पर भी निगरानी बढ़ाई गई है। यदि कोई नियम तोड़ता पाया गया, तो उस पर भारी जुर्माना (Heavy Penalty) लगाया जाएगा और वाहन को जब्त भी किया जा सकता है।
'मैं दिल्लीवालों से माफी मांगता हूं'
कड़े फैसलों के बीच, मंत्री सिरसा ने दिल्ली की जनता से माफी भी मांगी। उन्होंने कहा, "मैं दिल्ली के लोगों से माफी मांगता हूं, क्योंकि 9-10 महीनों में किसी भी सरकार के लिए पूरा प्रदूषण खत्म करना असंभव है। हालांकि, हमने पिछली सरकारों के मुकाबले बेहतर काम किया है और हर दिन एक्यूआई (AQI) कम करने की कोशिश कर रहे हैं।"
उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि यह पिछले 10-11 साल की आम आदमी पार्टी और 15 साल की कांग्रेस सरकार की दी हुई बीमारी है। उन्होंने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से सवाल किया कि जब पिछले साल प्रदूषण इससे ज्यादा था, तब उनके मास्क (Masks) कहां थे?
करोड़ों का जुर्माना और सख्त निगरानी
प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई का ब्यौरा देते हुए मंत्री ने बताया कि डीपीसीसी (DPCC) के माध्यम से अब तक 9 करोड़ 21 लाख रुपये का जुर्माना वसूला जा चुका है। इसके अलावा, गार्ड्स को लकड़ी जलाने से रोकने के लिए 10 हजार इलेक्ट्रिक हीटर (Electric Heaters) बांटे गए हैं। डीजल जेनरेटर्स पर भी सख्त कार्रवाई जारी है। यदि किसी बैंक्वेट हॉल (Banquet Hall) में नियमों का उल्लंघन पाया जाता है, तो उसे तुरंत सील (Seal) कर दिया जाएगा।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →