Zila Parishad और Block Samiti चुनाव: वोटों की गिनती आज; उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला
Babushahi Bureau
चंडीगढ़, 17 दिसंबर: पंजाब में ब्लॉक समिति और जिला परिषद चुनावों के नतीजों का दिन आ गया है। आज (बुधवार) सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती (Vote Counting) शुरू होगी। राज्य के 23 जिलों में चुनाव आयोग (Election Commission) की तरफ से बनाए गए 151 काउंटिंग सेंटरों पर 12,814 उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य का फैसला होगा। काउंटिंग को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है।
किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए पुलिस का कड़ा सुरक्षा पहरा (Tight Security) तैनात किया गया है। सुबह ठीक 8 बजे अधिकारियों की मौजूदगी में मतपत्रों (Ballot Papers) को खोलने का काम शुरू होगा
48% हुई थी वोटिंग, कई जगह हुआ दोबारा मतदान
इन चुनावों के लिए राज्य भर में 14 दिसंबर को मतदान (Voting) हुआ था, जिसमें सभी पार्टियों ने अपने चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ा था। उस दिन कुल 48 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था। हालांकि, 5 जिलों के 16 बूथों पर बूथ कैप्चरिंग और प्रिंटिंग में खामियों की शिकायतें मिली थीं। इसके बाद चुनाव आयोग के आदेश पर वहां 16 दिसंबर को दोबारा वोटिंग (Repolling) करवाई गई थी।
नामांकन और स्क्रूटनी का लेखा-जोखा
इन चुनावों का ऐलान 1 दिसंबर को हुआ था और 4 दिसंबर तक नामांकन प्रक्रिया चली थी। आंकड़ों के मुताबिक, जिला परिषद के लिए कुल 1,865 नामांकन आए थे, जिनमें से जांच के दौरान 140 रद्द हुए और 1,725 सही पाए गए। वहीं, पंचायत समितियों के लिए 12,354 नामांकन भरे गए थे, जिनमें से 1,265 नामांकन कैंसिल (Cancelled) होने के बाद 11,089 उम्मीदवार चुनावी मैदान में बचे थे।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →