Border 2 के टीजर लॉन्च पर छलके Sunny Deol के आंसू, डायलॉग बोलते वक्त हुए बेहद इमोशनल
Babushahi Bureau
मुंबई, 16 दिसंबर: बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल ने अपने पिता और दिग्गज कलाकार धर्मेंद्र के निधन (24 नवंबर) के बाद आज, मंगलवार को पहली बार सार्वजनिक रूप से मंच साझा किया। मौका था मुंबई में उनकी आगामी फिल्म 'बॉर्डर 2' के टीजर लॉन्च का, जहां विजय दिवस के अवसर पर सनी पाजी का दर्द छलक उठा। इवेंट के दौरान अपनी दमदार आवाज में फिल्म का डायलॉग बोलते हुए वे बेहद भावुक हो गए और उनकी आंखें नम हो गईं। यह उनकी पिता के देहांत के बाद पहली पब्लिक अपीयरेंस थी।
डायलॉग बोलते ही भर आया गला
कार्यक्रम के दौरान माहौल तब गमगीन हो गया जब सनी देओल ने अपने चिर-परिचित अंदाज में दर्शकों से पूछा, "आवाज कहां तक जानी चाहिए?" जैसे ही भीड़ ने जवाब दिया "लाहौर तक", सनी ने उसी जोश के साथ लाइन दोहराने की कोशिश की, लेकिन इस दौरान उनका गला भर आया और वे अपने पिता को याद कर रो पड़े। उनकी यह हालत देख वहां मौजूद फैंस और को-स्टार्स भी भावुक हो गए।
जीप में सवार होकर ली ग्रैंड एंट्री
भले ही सनी दिल से दुखी थे, लेकिन उन्होंने फिल्म के किरदार के साथ पूरा न्याय किया। वे एक जीप ड्राइव करते हुए मंच पर पहुंचे, जिसमें उनके साथ को-स्टार्स वरुण धवन और अहान शेट्टी भी बैठे थे। इस ड्रामेटिक एंट्री ने तुरंत ही युद्ध आधारित फिल्म का माहौल सेट कर दिया। मेकर्स ने 16 दिसंबर यानी विजय दिवस के खास मौके पर टीजर रिलीज किया है, जो 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध और भारतीय सैनिकों के अदम्य साहस को दर्शाता है।
कब रिलीज होगी फिल्म?
टीजर में सनी देओल के वॉयसओवर के साथ दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी के इंटेंस बैटल सीन्स दिखाई दे रहे हैं। अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित और जेपी दत्ता व भूषण कुमार द्वारा निर्मित यह फिल्म 23 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में मेधा राणा, मोना सिंह और सोनम बाजवा भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →