Ludhiana Central Jail में बवाल: 24 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज; कमिश्नर बोले- किसी को बख्शा नहीं जाएगा
Ravi Jakhu
Babushahi Bureau
चंडीगढ़/लुधियाना, 17 दिसंबर: लुधियाना की सेंट्रल जेल में बीते दिन हुई हिंसक टकराव को लेकर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। लुधियाना पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने पुष्टि की है कि जेल में हुए उपद्रव के मामले में 24 लोगों के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि कानून तोड़ने वालों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
कैसे शुरू हुआ झगड़ा?
घटना की जानकारी देते हुए सीपी स्वपन शर्मा ने बताया कि यह पूरा विवाद महज दो कैदियों की आपसी लड़ाई से शुरू हुआ था। जब ये दोनों आपस में भिड़े, तो जेल सुपरिटेंडेंट ने कार्रवाई करते हुए एक कैदी को पनिशमेंट वार्ड (Punishment Ward) में बंद कर दिया था।
इसके बाद उस कैदी ने वहां से वापस आकर या अपने साथियों से संपर्क कर बाकी कैदियों को भड़काना शुरू कर दिया।
पुलिस टीम पर ईंटों से हमला
कैदियों के भड़कने के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई और उन्होंने जेल स्टाफ और पुलिस कर्मियों पर ईंटों से हमला कर दिया। हालात को काबू में करने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल और थाने की टीम को भेजा गया।
इस हिंसक झड़प के दौरान 2 अधिकारियों समेत कुल 5 लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज करवाया गया है। कमिश्नर ने साफ किया कि यह कोई गैंगवार नहीं, बल्कि दो कैदियों का झगड़ा था जिसे हवा दी गई, लेकिन अब दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →