Breaking : 8 स्कूलों को एक साथ मिली बम से उड़ाने की धमकी! पुलिस Alert
Babushahi Bureau
गांधीनगर/नई दिल्ली, 17 दिसंबर: गुजरात (Gujarat) में आज बुधवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब राजधानी अहमदाबाद के सात नामी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। इसके अलावा कलोल के भी एक स्कूल को निशाना बनाने की चेतावनी दी गई है। यह धमकी एक ई-मेल (E-mail) के जरिए भेजी गई, जिसमें दोपहर 1:30 बजे धमाका करने की बात कही गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन और बम स्क्वॉड तुरंत हरकत में आ गए और जांच शुरू कर दी।
तुरंत खाली कराए गए स्कूल
जैसे ही स्कूलों के इनबॉक्स में यह खौफनाक मेल आया, पुलिस कंट्रोल रूम अलर्ट मोड पर आ गया। प्रशासन ने धमकी को बेहद गंभीरता से लिया और बिना देरी किए स्कूलों में मौजूद सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला और छुट्टी देकर घर भेज दिया। फिलहाल, बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए फायर ब्रिगेड की टीमें भी स्कूलों के बाहर मोर्चा संभाले हुए हैं।
एजेंसियां जांच में जुटीं, इलाका सील
धमकी की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ-साथ डॉग स्क्वॉड और एसओजी की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। वहीं, साइबर क्राइम ब्रांच उस संदिग्ध ई-मेल का सोर्स पता लगाने की कोशिश कर रही है। वेजलपुर स्थित जायडस स्कूल के बाहर फायर डिपार्टमेंट के चार वाहन, रेस्क्यू वैन और एंबुलेंस तैनात हैं। सुरक्षा के मद्देनजर स्कूल के 50 मीटर के दायरे में आम लोगों की आवाजाही पूरी तरह बंद कर दी गई है।
किन स्कूलों को मिली धमकी?
जिन शिक्षण संस्थानों को निशाना बनाने की बात कही गई है, उनमें जेबर स्कूल, जायडस स्कूल, महाराजा अग्रसेन स्कूल, सीबीएसई डिवाइन चाइल्ड स्कूल, निर्माण स्कूल, जेम्स एंड जेनेसिस और डीएवी इंटरनेशनल स्कूल शामिल हैं। इसके साथ ही कलोल के आविष्कार स्कूल को भी इसी तरह का धमकी भरा मेल प्राप्त हुआ है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →