Yamuna Expressway Accident : PM Modi ने जताया दुख, किया मुआवजे का ऐलान
Babushahi Bureau
मथुरा/नई दिल्ली, 16 दिसंबर: उत्तर प्रदेश के मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार सुबह घने कोहरे की वजह से एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। यहां कम विजिबिलिटी के चलते एक के बाद एक 7 बसें और 3 छोटी गाड़ियां आपस में टकरा गईं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहनों में भीषण आग लग गई, जिसमें 13 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और कई अन्य घायल हैं। इस त्रासदी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा शोक जताते हुए पीड़ितों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है।
PM Modi ने भेजी मदद
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने जानकारी दी कि इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से आर्थिक सहायता दी जाएगी। मृतकों के आश्रितों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की मदद राशि मिलेगी।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुआ हादसा अत्यंत पीड़ादायक है। मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। ईश्वर घायलों को जल्द स्वस्थ करे।"
CM Yogi ने दिए निर्देश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी घटना को 'हृदय विदारक' बताते हुए दुख व्यक्त किया है। उन्होंने जिला प्रशासन को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य तेज करने और घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। प्रशासन और रेस्क्यू टीम ने तत्परता दिखाते हुए जलती गाड़ियों से करीब 70 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला और अस्पतालों में भर्ती कराया। फिलहाल, क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाया जा रहा है।
सो रहे थे यात्री, तभी हुआ धमाका
हादसे के वक्त का मंजर बेहद खौफनाक था। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि सुबह के वक्त अधिकतर यात्री बसों में सो रहे थे। तभी कोहरे के कारण पहले एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई और उसके पीछे आ रही अन्य गाड़ियां भी उससे जा भिड़ीं। टक्कर होते ही जोरदार धमाका हुआ और आग की लपटें फैल गईं, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →