सेक्टर-23 पंचकूला के चौक को मिला नया नाम — अब कहलाएगा “दीन बंधु सर छोटू राम चौक”
मुख्यमंत्री की स्वीकृति के बाद एचएसवीपी ने जारी किया आदेश, जाट सभा ट्राइसिटी के प्रयास लाए रंग
रमेश गोयत
पंचकूला, 13 जुलाई। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने पंचकूला के सेक्टर-23 स्थित एक प्रमुख चौक को "दीन बंधु सर छोटू राम चौक" के नाम से नामित करने का निर्णय लिया है। इस ऐतिहासिक फैसले को हरियाणा के मुख्यमंत्री एवं एचएसवीपी के चेयरमैन की मंज़ूरी प्राप्त हो गई है। आदेश 10 जुलाई 2025 को जारी किया गया।
यह वही चौक है, जिसे सामाजिक संस्था दृष्टि आई द्वारा लंबे समय से संजोया और मेंटेन किया जा रहा है। चौक के नामकरण की मांग जाट सभा ट्राइसिटी द्वारा वर्षों से की जा रही थी। एचएसवीपी द्वारा जारी आदेश के अनुसार अब इस चौक पर संबंधित नामकरण पट्ट स्थापित किया जाएगा और चौक के रखरखाव की जिम्मेदारी पूर्ववत दृष्टि आई संस्था के पास रहेगी।
इस विषय में जाट सभा ट्राइसिटी के अध्यक्ष मोहिंदर सांगवान ने कहा,"यह हमारे लिए गौरव का क्षण है। दीन बंधु सर छोटू राम किसानों और मजदूरों के मसीहा थे। चौक का नाम उनके नाम पर रखा जाना समाज के प्रति उनकी सेवा को सच्ची श्रद्धांजलि है। हम मुख्यमंत्री और सरकार का दिल से आभार प्रकट करते हैं।"
दीन बंधु सर छोटू राम को हरियाणा और पंजाब में सामाजिक न्याय, शिक्षा और किसान उत्थान के लिए याद किया जाता है। उनका नाम पंचकूला जैसे शहर में अमर करना युवाओं और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →