BIG BREAKING: राणा बलाचौरिया हत्याकांड; पुलिस मुकाबले में घायल गैंगस्टर की हुई मौत
बाबूशाही ब्यूरो
मोहाली/चंडीगढ़, 17 दिसंबर: मोहाली के चर्चित राणा बलाचौरिया हत्याकांड (Rana Balachauria Murder Case) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। आज एस.ए.एस. नगर पुलिस के साथ हुए मुकाबले (एनकाउंटर) के दौरान घायल हुए गैंगस्टर हरपिंदर सिंह उर्फ मिडडू की मौत हो गई है।
जानकारी के मुताबिक, मुकाबले के दौरान पुलिस की गोली लगने के कारण मिडडू गंभीर रूप से घायल हो गया था। पुलिस उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल लेकर गई, जहां जख्मों का दर्द न सहते हुए उसने दम तोड़ दिया।
मुकाबले में 2 पुलिस मुलाजिम भी हुए थे घायल
गौरतलब है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी इलाके में छिपा हुआ है। जब पुलिस टीम ने उसे घेरा तो उसने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं, जिसमें मिडडू ढेर हो गया। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम के दो जवानों के भी घायल होने की खबर है, जिनका इलाज चल रहा है।
पुराना अपराधी था मृतक
मृतक हरपिंदर मिडडू तरनतारन के नौशहरा पन्नुआं का रहने वाला था। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, वह एक पुराना अपराधी था और कबड्डी प्रमोटर राणा बलाचौरिया के कत्ल मामले में वांछित (Wanted) था। पंजाब पुलिस ने कुछ समय पहले ही ट्वीट करके उसकी गिरफ्तारी/मुकाबले की जानकारी दी थी, लेकिन अब उसकी मौत की पुष्टि हो गई है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →