NEET UG परीक्षा कल दोपहर 2 बजे से: NTA की ओर से महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश पढ़ें
नई दिल्ली, 3 मई 2025 - नीट यूजी 2025 परीक्षा कल रविवार 4 मई को आयोजित होने वाली है। इसके एडमिट कार्ड बुधवार 30 अप्रैल को जारी कर दिए गए और इस साल करीब 23 लाख उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं। एडमिट कार्ड के साथ ही एनटीए ने परीक्षा को लेकर कई दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं।
अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर ये वस्तुएं ले जा सकते हैं...
- अभ्यर्थी अपने साथ एक पारदर्शी पानी की बोतल और एक छोटी सैनिटाइजर की बोतल ले जा सकते हैं।
- स्व-घोषणा पत्र अपने साथ ले जाना न भूलें
- अपने साथ कोई भी सरकारी स्वीकृत फोटो पहचान प्रमाण जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, 12वीं बोर्ड की मार्कशीट, पासपोर्ट, राशन कार्ड या आधार नामांकन पर्ची ले जाएं
- इन दस्तावेजों की फोटोकॉपी या डिजिटल प्रतियां परीक्षा केंद्र पर मान्य नहीं होंगी
- परीक्षा पूरी होने के बाद, उम्मीदवारों को मूल ओएमआर शीट और एडमिट कार्ड निरीक्षक को जमा करना चाहिए।
- अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर एक दिन पहले जाना होगा।
परीक्षा केंद्र में इन चीजों की होगी मनाही...
- बड़े बटन वाले कपड़े और मोटे तलवों वाले जूते न पहनें
- नोट्स, कागज के टुकड़े, ज्यामिति बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, कैलकुलेटर, स्टेशनरी और पेन ड्राइव जैसी किसी भी तरह की अध्ययन सामग्री न ले जाएं
- मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस, ईयरफोन, माइक्रोफोन, पेजर, स्मार्टवॉच, हेल्थ बैंड जैसे संचार उपकरण
परीक्षा केंद्रों पर प्रतिबंधित हैं - पर्स, धूप का चश्मा, बेल्ट, टोपी, कंगन, कैमरा, गहने या किसी भी तरह की धातु की वस्तुओं को
परीक्षा केंद्र में लाने की अनुमति नहीं है - परीक्षा केंद्र में खुले या पैक किए गए खाद्य और पेय पदार्थ न ले जाएं
- परीक्षा केंद्र में ब्लूटूथ गैजेट, जासूसी कैमरे, माइक्रोचिप्स आदि जैसी कोई भी वस्तु न ले जाएं जो नकल करने में मदद कर सकती हैं
केके
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →