Himachal News: Pakistan से हिमाचल में चिट्टा सप्लाई; गगरेट में दबोचे तरनतारन के तीन तस्कर; कार से 121 ग्राम चिट्टा बरामद
बाबूशाही ब्यूरो
ऊना, 03 मई 2025 : नशा माफिया पर शिकंजा कसते हुए एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने पाकिस्तान के साथ सटे पंजाब के जिला तरनतारन के तीन नशा तस्करों को चिट्टे की बड़ी खेप के साथ गगरेट क्षेत्र में रंगे हाथ दबोचने में सफलता हासिल की है। कयास लगाए जा रहे हैं कि हेरोइन की खेप सीमा पार पाकिस्तान से आई थी जिसे हिमाचल तक पहुंचाने के लिए नशा तस्कर हिमाचल नंबर प्लेट लगी कार का इस्तेमाल कर रहे थे।
पकड़े गए चिट्टे की मात्रा 121.80 ग्राम है, जिसकी बाजार कीमत छह लाख बताई जा रही है। एएनटीएफ की तहरीर पर गगरेट पुलिस थाना में मादक द्रव्य पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की नार्दन रेंज को यह खुफिया सूचना मिली थी कि पाकिस्तान के रास्ते आने वाली चिट्टे की खेप को पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले तस्कर गोपनीय तरीके से हिमाचल प्रदेश तक पहुंचा रहे हैं।
एएनटीएफ नार्दन रेंज कांगड़ा के एएसपी राजिंद्र जसवाल ने इस सूचना के आधार पर एएनटीएफ के एएसआई सुरेश कुमार, एएसआई विकास अरोड़ा, हैड कांस्टेबल दीपक, हैड कांस्टेबल हेमराज, कांस्टेबल सुमित कुमार व कांस्टेबल अमित कश्यप पर आधारित टीम को हिमाचल-पंजाब की सीमा पर निगरानी बढ़ाने को कहा।
शुक्रवार को जब एएनटीएफ की टीम इलाके में गश्त पर थी तो सूचना मिली कि अंबोटा-शिवबाड़ी मार्ग पर राजकीय बहुतकनीकी संस्थान अंबोटा के समीप एक कार (एचपी 39 एफ 9168 ) खड़ी है, जिसमें नशा तस्कर हो सकते हैं। इस सूचना के आधार पर जब एएनटीएफ की टीम ने यहां दबिश दी तो नशा तस्कर घबरा गए। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →